17 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

ऋषिकेश में आफत, प्रेम चंद अग्रवाल से क्या शिकायत?

ऋषिकेश में आफत, प्रेम चंद अग्रवाल से क्या शिकायत?

ऋषिकेश के कई इलाकों में आफत आई है। बारिश और  बाढ़ से लोग बेहाल हैं। देर रात से ही काफी जगह लोगों के फंसे होने की जानकारी मिल‌ रही थी जिन्हें निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

 

मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल के खिलाफ आक्रोश

आपदा के बीच कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने सरकार और स्थानीय विधायक प्रेम चंद अग्रवाल पर जूठे विकास कार्यों व पीड़ितों की सुध न लेने का आरोप लगाया। जयेंद्र रमोला ने बताया कि सुबह सुबह सूचना मिलने पर वीरभद्र मार्ग पर निचले 20 बीघा क्षेत्र में कई परिवार अपने घरों में पानी के वजह से फस गए थे मेरे द्वारा उपजिलाधिकारी ऋषिकेश को फ़ोन के जरिये क सूचना की गई तत्काल पुलिस व एस.डी.आर.एफ की संयुक्त टीम एस.एस.आई दर्शन सिंह काला के नेतृत्व में मौके पर पहुंची तथा घरों से बुजुर्ग दम्पत्ति साथ अन्य लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया उसके पश्चात चंदेश्वर नगर,गंगानगर,निर्मल बाग विस्थापित, मंसादेवी, श्यामपुर,छिद्दरवाला रायवाला के बारिश से प्रभावित इलाकों में मौके पर पहुंच कर मदद का प्रयास किया।

See also  सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया

रमोला ने कहा कि रायवाला क्षेत्र मैं पांच दिनों से डूबे घरों पर क्षेत्रीय विधायक आज पांचवे दिन संज्ञान लिया और मौके पर क्षेत्र का दौरा किए बगैर वापस लौट आए जो कि बेहद शर्मनाक है बारिश ने सरकार के विकास कार्यों की पोल खोल दी है हम सरकार से मांग करते हैं की प्रभावित परिवारों को शीघ्र अति शीघ्र उचित मुआवजा दे व आने वाले समय में ड्रेनेज सिस्टम को सही करें।