7 July 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

अब चमोली बीजेपी के जिला अध्यक्ष पर नौकरी लगवाने के लिए 1 लाख रुपये मांगने का आरोप

अब चमोली बीजेपी के जिला अध्यक्ष पर नौकरी लगवाने के लिए 1 लाख रुपये मांगने का आरोप

चमोली के बीजेपी जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी पर एक युवक ने गंभीर आरोप लगाए हैं। कनखुल मल्ला के एक व्यक्ति ने रमेश मैखुरी पर सरकारी नौकरी लगाने के एवज में रुपये लेने का आरोप लगाया है। युवक का सोशिल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। उक्त व्यक्ति ने कोतवाली कर्णप्रयाग में तहरीर दी है। वहीं, मामले को लेकर जिले में राजनीति पारा भी चढ़ गया है।

कनखुल मल्ला के राकेश सिंह बिष्ट ने 11 अक्टूबर को पुलिस को तहरीर देते हुए कहा कि वो पीआरडी के तहत आरडब्लूडी में सेवक है।भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी का गांव कनखुल है और दोनों गांव आसपास हैं। जिससे जिलाध्यक्ष के परिवार से उनके पारिवारिक ताल्लुकात हैं। इन्ही संबंधों के चलते परिजनों और खुद उसने भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी से सरकारी नौकरी लगाने का निवेदन किया। जिस पर जिलाध्यक्ष ने उनसे सरकारी नौकरी लगाने के लिए साहब को एक लाख रुपए देने की बात कही,जिस पर उन्होंने एक लाख रुपए की व्यवस्था कर जिलाध्यक्ष को दे दिए। वहीं जब लंबे समय बाद भी उसकी सरकारी नौकरी नहीं लगी तो,उन्होंने इस बात को किसी और को बताई और किसी ने इसे रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया। जिस पर 11 अक्टूबर को पाड़ली पीपल के पेड़ के पास जिलाध्यक्ष और उनके अन्य साथियों ने उसे जबरन अपनी गाड़ी में बैठाने और धमकाने का आरोप युवक द्वारा लगाया गया है।

See also  सीएम धामी ने कॉर्बेट नेशनल पार्क में की जंगल सफारी

बीजेपी जिलाध्यक्ष ने दी सफाई

बीजेपी जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी ने कहा कि साजिश के तहत वीडियो बनाई गई है, ऐसा कोई मामला नहीं है। मैंने आरोप लगाने वाले व्यक्ति के खिलाफ पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती पत्र भेजकर कहा है कि मेरे खिलाफ सोशल मीडिया में वीडियो वायरल कर पार्टी की छवि खराब करने का प्रयास किया जा रहा है. ऐसे में वायरल वीडियो और आरोप लगाने वाले व्यक्ति के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए।

पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार ने कहा कि मेरे संज्ञान में यह मामला आया हैं. इस पर जांच की जा रही है. जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे और जो भी सत्यता सामने आएंगी उसी के अनुरूप वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।