5 July 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

एसएसपी पौड़ी ने कसे पुलिस अफसरों के पेच

एसएसपी पौड़ी ने कसे पुलिस अफसरों के पेच

पौड़ी के एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपनी टीम को सतर्क और सजग रहकर काम करने के निर्देश दिए हैं। एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों के पेच कसे और एक्टिव रहकर अपराध पर नकेल कसने को कहा। लोगों को किसी तरह की समस्या ना हो इसके लिए बेहतर पुलिसिंग के टिप्स भी दिए। पुलिस लाईन पौड़ी में सितंबर महीने की मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह द्वारा अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

कर्मचारियों का सम्मेलन

एसएसपी ने सबसे पहले सभी पुलिस कर्मियों की समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की और उनका समाधान करने के लिए सम्बन्धितों को निर्देशित किया। साथ ही समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थानों में नियुक्त अधीनस्थ कर्मचारियों की प्रत्येक माह मीटिंग लेकर उनके कार्यों की समीक्षा करने तथा उनकी व्यक्तिगत /पारिवारिक समस्याओं को सुनते हुए उनका त्वरित समाधान किये जाने हेतु निर्देशित किया।

मासिक अपराध गोष्ठी

➡️क्योकि वर्तमान में त्यौहारों का सीजन शुरू हो चुका है जिस कारण बाजारों में अधिक भीड़ भाड़ रहती है आम जन को कोई असुविधा न हो और लोगों में प्रबल सुरक्षा की भावना जागृत हो इसके दृष्टिगत सभी कार्मिक चौकस होकर ड्यूटियों का निर्वहन करें व थाना प्रभारी स्वंय थाना क्षेत्र में गश्त करें।

See also  पौड़ी में पंचायत चुनाव के नामांकन को लेकर पुलिस के पुख्ता इंतजाम

➡️समस्त थाना प्रभारियों को साइबर अपराध, नशे के दुष्प्रभावों व महिला सम्बन्धी अपराधों के प्रति प्रत्येक गांव व स्कूल/कॉलेजों में जाकर लगातार अधिक संख्या में लोगों को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया।

➡️होटल,रेस्टोरेंन्ट, ढाबों व अन्य खाने पीने की जगहों में काम करने वाले व्यक्तियों की शत प्रतिशत सत्यापन किया जाए व पुलिस मुख्यालय द्वारा निर्गत निर्देशों का अनुपालन भी सुनिश्चित किया जाए।

➡️जनपद में जघन्य अपराध के केसों मुख्यतः हत्या, साईबर ठगी, चोरी एवं महिला अपराध से सम्बन्धित अभियोगों में साक्ष्य संकलन की कार्यवाही में चेन ऑफ स्टडी का ध्यान रखा जाए और सम्बन्धित पर्यवेक्षण अधिकारियों के पर्यवेक्षण में प्रभारियों को अति शीघ्र नियमानुसार निस्तारण करने के निर्देश दिये गये।

➡️माo न्यायालय से प्राप्त सम्मन तामील की स्थिति पर संतोष प्रकट किया गया लेकिन NBW की शत प्रतिशत तामील करने हेतु निर्देशित किया गया।

➡️पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे अभियान ‘ऑपरेशन स्माइल’ के तहत गुमशुदाओं की बरामदगी करने व अभियान के तहत प्रभावी कार्यवाही करने हेतु एएचटीयू प्रभारी व सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।

See also  चमोली में पंचायत चुनाव को लेकर पुख्ता इंतजाम

➡️सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु निरीक्षक यातायात व समस्त थाना प्रभारियों को स्वयं प्रत्येक दिवस सघन चैकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने व सांयकालीन चैकिंग के दौरान ड्रंक एण्ड ड्राईव व खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

➡️जनपद में आबकारी अधिनियम के तहत वर्ष 2024 में अब तक 93 अभियोग एवं एनडीपीएस एक्ट के तहत 28 अभियोग पंजीकृत किये गये। जिन थाना प्रभारियों द्वारा एनडीपीएस व आबकारी अधिनियम में अच्छा कार्य नही किया गया है उन थाना/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थो व अवैध शराब/कच्ची शराब/ नकली शराब, बनाने/बेचने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु कड़े निर्देश दिया गये।

*➡️“ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025”* को साकार करने हेतु नशा उन्मूलन के प्रति दृढ़ संकल्पित रहकर अवैध नशे की बिक्री व तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने तथा जिन अभियुक्तगणों द्वारा अवैध रूप से सम्पत्ति अर्जित की है, उनकी अवैध अर्जित सम्पत्ति की जब्तीकरण की कार्यवाही करने हेतु कड़े निर्देश दिये गये।

See also  देहरादून में नागर विमानन सम्मेलन में शामिल हुए सीएम धामी दिया ये संदेश

➡️सी0एम0 हेल्पलाइन, मानवाधिकार आयोग, महिला आयोग, पुलिस शिकायत प्राधिकरण, शासन, पुलिस मुख्यालय एवं रेंज स्तर से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण करने के साथ साथ सीएम हेल्प लाइन पर शिकायतकर्ताओं से पोर्टल के माध्यम से वार्ता करने हेतु निर्देशित किया गयाl

➡️उत्तराखण्ड पुलिस के सीसीटीएनएस सॉफ्टवेयर/ऑनलाइन पोर्टलों की समीक्षा की गयी तो समस्त थाना प्रभारियों को शत-प्रतिशत जी0ड़ी ऑनलाइन व आईसीजीएस लॉगिन करने हेतु निर्देशित किया गया।

➡️महिला ग्राम प्रहरी दुर्गा देवी जिनके द्वारा धुमाकोट गांव के आस-पास भांग की खेती को नष्ट करने में स्थानीय पुलिस का सहयोग करने व पौड़ी को नशा मुक्त बनाने का प्रयास करने में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नगद पारितोषिक व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

इस दौरान एसएसपी ने बेहतर काम करने वाले अधिकारियों और पुलिस जवानों को सम्मानित भी किया।