पर्यटक आवास गृह डीडीहाट में आदि कैलाश यात्रा नवे दल की वापसी पर कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरु रानी के नेतृत्व में निगम कर्मचारियों ने माला पहनाकर व जूस पिलाकर यात्रियों का स्वागत किया।
यात्रियों ने कहा कि उन्होंने आदि कैलाश व ओम पर्वत के अद्भुत दर्शन किए और वह अपने आप को सौभाग्यशाली मानते हैं कि उन्होंने कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरु रानी द्वारा चलाई गई मूहिम हिमालय बचाओ अभियान के तहत काला पानी नाभीढांग जौलिगकौग गुंजी बूंदी में पौधारोपण किया ।उन्होंने निगम द्वारा दी गई व्यवस्थाओं की सराहना की। यात्रियों का स्वागत करने वालों में बलवंत सिंह वेद प्रकाश बबलू ललित कुमार संदीप रावल गजेंद्रधामी व दल के कोऑर्डिनेटर दीवान सिंह शामिल रहे। यात्रा दल दिन का भोजन करने के उपरांत चौकड़ी के लिए रवाना हो गया।

More Stories
चमोली के पीपलकोटी में सीएम धामी, फंड मेले में की शिरकत
अंकिता भंडारी केस में आरोप लगने से तिलमिलाए दुष्यंत गौतम, कांग्रेस ने खड़े किए सवाल, अमरजीत सिंह बोले सीबीआई जांच कराए सरकार
वीर बाल दिवस पर नैनीताल के गुरुद्वारे में सीएम धामी ने नवाया शीश