10 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

अतिक्रमण हटाओ अभियान, उत्तरकाशी में कांग्रेस का क्या सवाल?

अतिक्रमण हटाओ अभियान, उत्तरकाशी में कांग्रेस का क्या सवाल?

उत्तरकाशी में अतिक्रमण हटाने ने मुद्दे पर सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरा है और मनमानी करने का आरोप लगाया है। इसी मुद्दे पर जिला कांग्रेस कमेटी उत्तरकाशी ने एक ज्ञापन महामहिम राज्यपाल महोदय को जिलाधिकारी उत्तरकाशी के माध्यम से भेजा। ज्ञापन में वर्तमान में उत्तरकाशी जनपद में चल रहे अतिक्रमण मामले में प्रशासनिक निष्पक्षता एवं पूर्व की भांति ऑल वेदर रोड निर्माण में जैसे ऋषिकेश से बड़ेथी तक भवन स्वमियों को भवन ध्वस्तीकरण का मुआबजा दिया गया वैसे ही गंगोत्री तक सभी भवन स्वामियों के लिए भी मुआबजे की मांग की गई। साथ ही इससे बेरोजगार हो रहे युवाओं के हित को देखते हुये सरकार को कोई ठोष कदम उठाने का अनुरोध किया गया।

See also  चमोली में राज्य आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित

कांग्रेस की चेतावनी

कांग्रेस ने आपदा के समय मे क्षेत्रों की अनदेखी के मुद्दे को प्रमुखता से रखा गया, यदि इस संबंध में जल्द समस्या का निस्तारण नहीं किया गया तो शीघ्र ही कांग्रेस पार्टी द्वारा एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नत्थी लाल शाह जी ,प्रदेश महासचिव महिला मीना नौटियाल जी, प्रदेश अनुसूचित जाति उपाध्यक्ष बचनलाल घलवान जी, प्रदेश ड्राफ्टिंग कमेटी के सदस्य दिनेश गौड़ जी, प्रदेश महासचिव सोशल मीडिया दिवाकर भट्ट जी,जिलाध्यक्षमहिला कांग्रेस अंजनी उनियाल जी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शीशपाल पोखरियाल जी, शहर अध्यक्ष अजीत गुसाईं जी,जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष सुधीश पंवार,ब्लॉक, ब्लॉक अध्यक्ष चिन्यालीसौड़ सुरेंद्र पाल, प्रदेश सचिव भुपेश कुड़ियाल, प्रदेशमहिला कांग्रेस श्रीमती सविता भट्ट जी, श्रीमती पवित्रा राणा जी, श्रीमती राखी राणा जी श्रीमती कमली भण्डारी जी, सुनील रावत जी ,पपेन्द्र नेगी जी इंटक संगठन जिलाध्यक्ष दीपक रावत जी ,संतोष कुमार जी , विष्णुपाल रमोला जी,भगवान सिंह,प्रकाश बिष्ट आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

See also  पिथौरागढ़ में नैनी सैनी हवाई अड्डे के अधिग्रहण को लेकर करार