केदारनाथ उपचुनाव की गहमागमही के बीच कांग्रेस में तकरार का दौर जारी है। 26 अक्टूबर को देहरादून में हुई कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक में कई बार तनाव बढ़ गया। सूत्रों के मुताबिक हालात इतने बिगड़ गए कि एक सीनियर पदाधिकारी ने इस्तीफे तक की धमकी दे दी। काफी देर तक हुई बहस के बाद मामला किसी तरह शांत किया गया। पूरा विवाद निकाय चुनाव के प्रभारी बनाए जाने को लेकर हुआ। सूत्रों का दावा है कि एक बड़े नेता और सीनियर पदाधिकारी में तीखी बहस हुई। विवाद की शुरुआत विधानसभा और ब्लॉक, मंडल स्तर तक के प्रभारियों की लिस्ट को लेकर था।
बैठक के दौरान पदाधिकारी ने प्रस्तावित लिस्ट नेताओं के सामने रखी थी जिसे लेकर सीनियर नेता ने न सिर्फ एतराज जताया बल्कि नाराजगी भी जाहिर की साथ ही मनमानी नहीं चलने देने की बात की। इसी बात से सीनियर पदाधिकारी भी आक्रोशित हो गए और उन्होंने मौके पर भी अपने इस्तीफे की धमकी दे डाली। तनाव बढ़ता देख सह प्रभारी और दूसरे नेताओं ने मामला शांत कराया। सूत्रों का दावा है कि सबसे ज्यादा आपत्ति ऊधमसिंह नगर जिले में निकाय चुनाव के लिए बनाए जा रहे प्रभारियों के नाम पर थी, इसी को लेकर बैठक के दौरान तू-तू मैं-मैं हुई। बैठक के दौरान हुई तनातनी ने कांग्रेस की अंदरूनी कलह एक बार फिर खोलकर रख दी है। सबसे बड़ा सवाल है कि जिम्मेदार पदों पर बैठे नेता ही जब ऐसा करेंगे को जमीनी स्तर पर काम कैसे होगा? संगठन कैसे मजबूत होगा और पार्टी कैसे एकजुट होगी? इससे ये भी संकेत मिल रहे हैं कि निकाय चुनाव में कांग्रेस के लिए उम्मीदवारों का चयन करना बड़ी चुनौती है। क्योंकि हर नेता अपने करीबियों की पैरवी करेगा ऐसे में गुटबाजी बढ़ना तय माना जा रहा है।
More Stories
देहरादून से बेंगलुरु के लिए हवाई सेवा की शुरुआत
सीएम धामी से मिले आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा
सीएम धामी ने की मॉरीशस के पीएम से मुलाकात