16 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

28 अक्टूबर को नामांकन करेंगे कांग्रेस उम्मीदवार मनोज रावत

28 अक्टूबर को नामांकन करेंगे कांग्रेस उम्मीदवार मनोज रावत

केदारनाथ सीट से कांग्रेस उम्मीदवार मनोज रावत कल 28 अक्टूबर, 2024 को जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस अवसर पर पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश सहप्रभारी सुरेन्द्र शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष  प्रीतम सिंह, गणेश गोदियाल, डॉ0 हरक सिंह रावत, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापडी, सुरेन्द्र सिंह नेगी, मंत्री प्रसाद नैथानी, लखपत सिंह बुटोला, विरेन्द्र जाति, विधानसभा उपचुनाव प्रभार विक्रम सिंह नेगी मनोज तिवारी सहप्रभा ललित फर्स्वाण और जयेंद्र रमोला, जिलाध्यक्ष कुंवर सजवाण सहित पार्टी के विधायकगण और वरिष्ठ नेतागण और बडी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। इससे पहले आज टिकट मिलने के बाद मनोज रावत केेदारना विधानसभा पहुंचे जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात की। मनोज रावत ने उम्मीदवार बनाए जाने पर पार्टी संगठन और सीनियर नेताओं का आभार जताया है।

See also  सीएम धामी ने की मॉरीशस के पीएम से मुलाकात