25 January 2026

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

मुख्यमंत्री ने दिया लोकल फॉर वोकल का संदेश

मुख्यमंत्री ने दिया लोकल फॉर वोकल का संदेश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दीपावली के शुभ अवसर पर सपरिवार चकराता रोड़ स्थित स्थानीय बाजार का भ्रमण कर विश्वकर्मा बंधुओं द्वारा तैयार किये गए मिट्टी के दीये तथा मूर्तियां खरीद कर डिजिटल पेमेन्ट के माध्यम से भुगतान किया। मुख्यमंत्री ने प्रकाश के पर्व दीपावली की सभी को शुभकामनाएं देते हुए कामना की कि यह पावन पर्व सभी के जीवन में उत्साह, उमंग और उजाला लाए।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय स्तर पर छोटे कारीगर बड़ी मेहनत से दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली वस्तुएं बनाते हैं। हाथ से निर्मित होने के चलते इन वस्तुओं की लागत अधिक आती है। उन्होंने सभी से अपील की कि हस्त निर्मित स्थानीय उत्पादों को अधिक से अधिक क्रय करें जिससे इससे जुड़े लोगों की जीविका भी बनी रहे और स्थानीय उत्पादों को भी बढ़ावा मिले।

See also  रुद्रप्रयाग में जबरदस्त बर्फबारी से मुश्किल बढ़ी

उन्होंने कहा कि इससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित करने के लिए “वोकल फॉर लोकल” के संदेश को आत्मसात करने की सभी को प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना विकसित भारत निर्माण का भी एक महत्वपूर्ण पहलू है। इस अवसर पर महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी भी उपस्थित रहे।