देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर देर रात शहर में बार पर एक साथ छापेमारी की। जिलाधिकारी,अपर जिलाधिकारी प्रशासन,सिटी मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी विकास नगर सदर ने एक साथ की कार्यवाही। मुख्यमंत्री द्वारा शहर में संचालित बीयर बार एवं पब के निर्धारित समय अवधि के बाद शराब परोसे जाने की शिकायतों पर जिला प्रशासन को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। जिला प्रशासन की टीम जिलाधिकारी के निर्देशन में रात्रि 11:00 के उपरांत जिलाधिकारी कैंप कार्यालय से छापेमारी को हुई थी रवाना।रियोन टुकड़ा के मैनेजर पर प्राथमिक की होगी दर्ज, रात्रि 11:00 के उपरांत 20 लोगों से अधिक को शराब परोसते पाए गए। Ralf पब पर निर्धारित समय अवधि के बाद शराब पहुंचने पर कार्यवाही। भारी अर्थदंड के साथ सीलिंग की होगी कार्रवाई
More Stories
करन माहरा ने अडानी के बहाने मोदी सरकार को घेरा
चारधाम यात्रा प्राधिकरण बनाने की कसरत में जुटी सरकार
केदारनाथ उपचुनाव की ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम में रखीं गईं