8 December 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

पब और बार पर देहरादून के डीएम का छापा

पब और बार पर देहरादून के डीएम का छापा

देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर देर रात शहर में बार पर एक साथ छापेमारी की। जिलाधिकारी,अपर जिलाधिकारी प्रशासन,सिटी मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी विकास नगर सदर ने एक साथ की कार्यवाही। मुख्यमंत्री द्वारा शहर में संचालित बीयर बार एवं पब के निर्धारित समय अवधि के बाद शराब परोसे जाने की शिकायतों पर जिला प्रशासन को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। जिला प्रशासन की टीम जिलाधिकारी के निर्देशन में रात्रि 11:00 के उपरांत जिलाधिकारी कैंप कार्यालय से छापेमारी को हुई थी रवाना।रियोन टुकड़ा के मैनेजर पर प्राथमिक की होगी दर्ज, रात्रि 11:00 के उपरांत 20 लोगों से अधिक को शराब परोसते पाए गए। Ralf पब पर निर्धारित समय अवधि के बाद शराब पहुंचने पर कार्यवाही। भारी अर्थदंड के साथ सीलिंग की होगी कार्रवाई

See also  उत्तराखंड में बिजली सप्लाई में रिकॉर्ड