22 November 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

सीएम धामी के श्रीनगर दौरे को लेकर पुलिस मुस्तैद

सीएम धामी के श्रीनगर दौरे को लेकर पुलिस मुस्तैद

मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी के जनपद पौड़ी श्रीनगर में बैकुंण्ठ चतुर्दशी मेले के उद्घाटन पर श्रीनगर आगमन के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलूनी औल अपर पुलिस अधीक्षक संचार द्वारा श्रीनगर में वी.आई.पी. ड्यूटी में नियुक्त समस्त अधिकारियों/ कर्मचारियों को ब्रीफ कर निम्न आवश्यक दिशा निर्देश दिये गयेः-

1. भ्रमण कार्यक्रम को सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण बताते हुए सुरक्षा ड्यूटी में तैनात *पुलिस बल को मुस्तैद* रहने, कोताही न बरतने, ड्यूटी के दौरान निर्धारित समय से अपने ड्यूटी स्थल पर पहुँचकर अपनी ड्यूटी के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करने तथा ड्यूटी स्थल व उसके आस पास के स्थान को भली-भांति चेक करते हुये कोई भी *संदिग्ध वस्तु मिलने पर उसकी सूचना तत्काल उच्चाधिकारी* गणों को देने हेतु निर्देशित किया गया।

See also  140 दिन से चल रहा अनूठा आंदोलन

2. ड्यूटीरत पुलिस बल को ड्यूटी के प्रति संवेदनशीलता बरतने तथा *VIP की सुरक्षा मापदण्डो* का *शत प्रतिशत* अनुपालन करते हुए *ड्यूटी करने के निर्देश* दिये गये।

3. कार्यक्रम स्थल के बाहर रुट ड्यूटी पर नियुक्त अधिकारी /कर्मचारीगण इस बात का ध्यान रखे की बाहर रोड़ पर कोई भी अनाधिकृत वाहन खड़ा न हो।

4. अधिकारी/कर्मचारी अपने ड्यूटी स्थल को छोड़कर किसी एक स्थान पर एकत्रित न होने, ड्यूटी के दौरान *मोबाइल फोन* का बिल्कुल इस्तेमाल ना करने एवं *बिना उच्चाधिकारियों को बताए अपने ड्यूटी प्वाइंट को न छोड़ने* हेतु निर्देशित किया गया।

5. ड्यूटी में नियुक्त अधि0/कर्म0 गणों को आमजन के साथ मित्रवत व्यवहार करने व पूरे मनोयोग से ड्यूटी का निष्पादन कर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु निर्देशित किया गया।

See also  मतदान के बाद बीजेपी ने किया जीत का दावा

6. ड्यूटी के दौरान किसी भी कार्मिक द्वारा कोई लापरवाही न बरती जाए,ऐसा करने वाले कार्मिकों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।