21 November 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

उपनल कर्मचारियों के समर्थन में आए हरीश रावत

उपनल कर्मचारियों के समर्थन में आए हरीश रावत

लंबे समय से उपनल कर्मियों द्वारा नियमितीकरण की मांग चली आ रही है। जहां एक ओर हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट ने उपनल कर्मियों के पक्ष में फैसला दिया है। वहीं सरकार की ओर से अब शीर्ष अदालत में पुनर्विचार याचिका दाखिल की गई है। ऐसे में विपक्षी दल कांग्रेस उपनल कर्मियों के समर्थन में उतर आया है। इसी क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने देहरादून में डिफेंस कॉलोनी स्थित अपने आवास पर एक घंटे का मौन व्रत रखा। इसके पश्चात

मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि उपनल कर्मियों के साथ राज्य सरकार धोखा और अन्याय कर रही है, इसके साथ ही उन्होंने अपने कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि हमने भी उपनल कर्मियों को एक रास्ता सुझाया था, यदि उस समय उपनल कर्मी उसको मान लेते तो आज वह नियमित हो चुके होते। साथी सरकार के सामने उन्होंने सुझाव भी रखे और कहा कि सरकार या तो हाई कोर्ट के निर्णय को मान ले अथवा हमारे फॉरमैट पर आगे बढ़े।

See also  महिलाओं की आर्थिक तरक्की में मदद कर रही सरकारी प्लानिंग