आज निरीक्षक मनोज नेगी प्रभारी एसओजी/साइबर सैल द्वारा कोतवाली रुद्रप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत चौकी जखोली क्षेत्रान्तर्गत चौकी प्रभारी जखोली तथा आरक्षी कृष्णानन्द के साथ कृषि उद्योग एवं पर्यटन विकास मेला जखोली में आये हुए आमजनमानस के बीच जाकर जन जागरुकता अभियान चलाया गया, जिसमें मेले में आये हुए लोगों को ड्रग्स के दुष्प्रभावों के प्रति जागरुक करते हुए जीवन में कभी नशा न करने तथा नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरुक करते हुए इसके सेवन से हमारे स्वास्थ्य एवं समाज पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए जीवन में कभी भी नशा न करने तथा इससे दूरी बनाने हेतु प्रेरित किया गया, इसके साथ ही साइबर क्राइम एवं साइबर सुरक्षा से जुड़ी हुई बातों से अवगत कराते हुए सोशल नेटवर्किंग साइट की जानकारी एवं सोशल मीडिया पर बरती जाने वाली सावधानियां एटीएम/बैंक फ्रॉड, फेक लिंक, फ्रॉड कॉल, डिजिटल अरेस्ट व साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान कर जागरुक किया गया। तदोपरान्त सभी को एन्टी ड्रग्स और साइबर जागरुकता पम्पलेट तथा बुकलेट वितरित किये गए।
More Stories
राजेश्वर पैन्यूली बोले दिल्ली में भी चली मोदी की गारंटी
सीएम धामी ने बांटे 609 नियुक्ति पत्र
अपने प्राइमरी स्कूल जाकर खुश हुए सीएम योगी