बागेश्वर उपचुनाव के प्रचार के बीच बागेश्वर नगर पालिका के अध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है। सुरेशश खेतवाल अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हुए। बागेश्वर उपचुनाव के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा की मौजूदगी में खेतवाल ने बीजेपी का दामन थामा।
बीजेपी का मोदी, धामी मिशन
बीजेपी का दावा है कि मोदी और धामी की नीतियों से प्रभावित होकर कांग्रेस के नेता, कार्यकर्ता सभी बीजेपी में आ रहे हैं। बीजेपी विधायक सुरेश गड़िया ने लिखा है।
#हर_दिन_बढ़_रहा_है_भारतीय_जनता_पार्टी_का_परिवार
देश के माननीय प्रधानमंत्री Narendra Modi जी व प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री Pushkar Singh Dhamiजी की जन कल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर नगर पालिका अध्यक्ष बागेश्वर #सुरेश_खेतवाल एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख बागेश्वर #रेखा_खेतवाल सहित सैंकड़ों लोगों ने प्रभारी मंत्री Saurabh Bahuguna जी की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की एवं विधानसभा #उपचुनाव_बागेश्वर में #पार्वती_दास जी को भारी बहुमत से विजयी बनाने का संकल्प लिया।
इस दौरान मा० मुख्यमंत्री जी ने वर्चुअल माध्यम से सभा को संबोधन करते हुए सभी नए सदस्यों का भारतीय जनता पार्टी के परिवार में स्वागत और अभिनंदन किया। सदस्यता कार्यक्रम में कारोबारी रमेश पांडे (के पी मार्बल), समाज सेवी किशन नगरकोटी, निर्मला दफ़ौटी जी, पूर्व ग्राम प्रधान चलकाना आनंद सिंह दानू जी सहित अनेक लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली।
बहुगुणा की ‘बाजीगरी’
बागेश्वर उपचुनाव जीतने के लिए बीजेपी ने अपने सबसे युवा मंत्री सौरभ बहुगुणा को कमान सौंपी है। सौरभ बहुगुणा बागेश्वर जिले के प्रभारी मंत्री हैं और उन्हें उपचुनाव का भी प्रभारी बनाया गया है। अपनी कार्यशैली और शांत स्वभाव की वजह से बहुगुणा पहले ही बागेश्वर की जनता का समर्थन हासिल कब्र चुके हैं। लिहाजा उपचुनाव में भी वो पूरे आत्मविश्वास के साथ जनता के बीच जा रहे हैं।
बहुगुणा की बारीक सियासी बिसात की काट कांग्रेस अबतक नहीं तलाश पाई है। नगर पालिका अध्य्क्ष सुरेश खेतवाल को बीजेपी में लाने का क्रेडिट भी सौरभ बहुगुणा का ही है। सौरभ बहुगुणा बीजेपी की मजबूती और जीत सुनिश्चित करने के लिए लगातार मोर्चे पर डटे हैं। प्रचार से लेकर माइक्रो इलेक्शन मैनेजमेंट भी बहुगुणा ने अपने हाथ में लिया है। जिसका असर अब दिखने लगा है।
More Stories
गढ़वाल कमिश्नर ने पौड़ी में की बैठक
देवीधुरा डिग्री कॉलेज के छात्रों की मांगों को लेकर राजेश बिष्ट की सीएम धामी से मुलाकात, मुख्यमंत्री ने कही ये बात
सीएम धामी ने की योजनाओं के लिए मंजूर किया बजट