27 December 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

उत्तराखंड में बिजली सप्लाई में रिकॉर्ड

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में यूपीसीएल ने विद्युत वितरण क्षेत्र में ऐतिहासिक प्रगति की है। यूपीसीएल ने हर गांव और हर घर तक बिजली पहुंचाने के साथ प्रदेश की औद्योगिक और सामाजिक विकास को नयी ऊंचाइयां दी हैं। यूपीसीएल द्वारा विगत 02 वर्षों में लगभग 6000 कि०मी० से अधिक विद्युत लाइनें भूमिगत की गई हैं।

यूपीसीएल द्वारा विगत 2 वर्षों में प्रदेश में 242 कि.मी. 33 केवी, 2046 कि.मी. 11 केवी और 4101 कि.मी. एलटी विद्युत लाइनों का विस्तार किया गया है। साथ ही 04 नए 33/11 केवी उपसंस्थान और 8266 वितरण ट्रांसफॉर्मर स्थापित कर विद्युत आपूर्ति में मजबूती दी गई है।

See also  न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर पुख्ता तैयारी

प्रदेश भर में पिछले 22 वर्षों में 1,82,804 नए विद्युत संयोजन दिए गए हैं। यूपीसीएल भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए डिजिटलीकरण और ऑटोमेशन पर जोर दे रहा है। आरडीएसएस योजना के तहत 16 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर और 59212 वितरण ट्रांसफॉर्मर पर स्मार्ट मीटर लगाकर विद्युत हानियों को कम किया जा रहा है।

ऊर्जा क्षेत्र में पारदर्शिता और आधुनिकता को बढ़ावा देने के लिए स्मार्ट मीटरिंग और एनर्जी अकाउंटिंग पर फोकस किया गया है। 2602 पोषकों पर स्मार्ट मीटर लगाने से बिजली आपूर्ति के प्रबंधन और गुणवत्ता में सुधार हो रहा है। यूपीसीएल ने न केवल मजबूत विद्युत वितरण प्रणाली बनाई, बल्कि परिचालन और व्यवसायिक दक्षता में भी सुधार किया है।