16 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

चमोली के सवाड़ गांव में शहीद सैनिक मेले की शुरुआत

चमोली के सवाड़ गांव में शहीद सैनिक मेले की शुरुआत

चमोली जनपद के देवाल ब्लाक के दूरस्थ सैनिक बाहुल्य गांव सवाड़ में शहीद सैनिकों की स्मृति और सम्मान में आयोजित तीन दिवसीय 17वॉ अमर शहीद सैनिक मेले का शनिवार को आगाज हो गया है। गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने मेले का शुभारंभ करते हुए क्षेत्रवासियों को शुभकामनाऐं दी। उन्होंने सवाड़ स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र एवं श्रद्वासुमन अपिर्त करते हुए वीर भूमि के अमर शहीदों को नमन किया। इस दौरान गढ़वाल सांसद ने सवाड़ गांव में सैनिक म्यूजियम के लिए 10 लाख देने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि जल्द ही सवाड़ में केन्द्रीय विद्यालय के प्रस्ताव को स्वीकृत कराया जाएगा। मेला समिति एवं क्षेत्रीय जनता ने परमपरागत बाधयत्रों के साथ गढ़वाल सांसद का भव्य स्वागत किया करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।

See also  वोट चोरी के खिलाफ उत्तराखंड कांग्रेस ने भी शुरू किया हस्ताक्षर अभियान

सैन्य बाहुल्य गांव सवाड से 22 सैनिकों ने प्रथम विश्व युद्ध में भाग लिया था। जबकि 38 सैनिकों ने द्वितीय विश्व युद्ध, 14 सैनिकों ने पेशावर कांड तथा 17 सैनिक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी है। सवाड गांव से 1971 बांग्लादेश युद्ध में 28 सैनिकों, ऑपरेशन व्यूल स्टार में 15 सैनिकों ने भाग लिया था। वीर भूमि सवाड़ से वर्तमान में भारतीय सेना में 128 सैनिक सेवारत है।

 

शहीद सैनिक मेले में जनता को संबोधित करते हुए गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि सीमांत क्षेत्र में सुविधाओं को बेहतर करने का सरकार द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। अमर शहीदों को नमन करते हुए सांसद ने कहा कि उनकी सरकार ने सैनिकों का हमेशा सम्मान किया है। राज्य सरकार ने भी शहीद सैनिक परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी सेवा अवसर दिया जा रहा है। इस दौरान सांसद ने 18 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की स्मृति में 14 लाख लागत से निर्मित स्मारक का अनावरण भी किया। सांसद ने कहा कि मैं सैन्य बाहुल्य गांव में आकर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। उन्होंने सवाड़ गांव में जल्द ही केन्द्रीय विद्यालय के प्रस्ताव को पास कराने का आश्वासन भी दिया।

See also  जॉर्ज एवरेस्ट मामले को लेकर करन माहरा का धामी सरकार पर हमला, हाईकोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग

 

थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने क्षेत्र की समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि देवाल ब्लाक में पर्यटन की अपार संभावनाएं है। उन्होंने सांसद से क्षेत्र में पर्यटन सुविधाओं को विकसित करने की मांग की। विधायक ने सवाड मेले के सफल संचालन के लिए 02 लाख रुपए देने की घोषणा की।

इस अवसर पर थराली विधायक भूपाल टम्टा, भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश मैखुरी जिला पंचायत सदस्य आशा धपोला, मेलाध्यक्ष आलम सिंह, संयोजक दयाल सिंह, उप जिलाधिकारी कमलेश मेहता एवं अन्य जनप्रतिनिधियों सहित बडी संख्या में मेलार्थी मौजूद रहे।