16 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

नशीले पदार्थ के साथ एक नेपाली गिरफ्तार

नशीले पदार्थ के साथ एक नेपाली गिरफ्तार

मख्यमंत्री द्वारा वर्ष-2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त (“ड्रग्स फ्री देवभूमि”) बनाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में बढते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने एवं नशा तस्करी की रोकथाम के लिये पौड़ी पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है, नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा रही है।

इसी क्रम दिनांक 07.12.2024 को थाना लक्ष्मणझूला पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत चेकिंग के दौरान एक नेपाली मूल के भारत बहादुर को 737 ग्राम अवैध भांग पत्ती के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध थाना लक्ष्मणझूला पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

See also  सीएम धामी से मिले आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा

*अभियुक्त से पूछताछ का विवरण*

पूछताछ व जानकारी करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह भांग के पौधे की पत्तियों तथा तने को एकत्रित करके सुखाकर यहां स्वर्ग आश्रम और राम झूला क्षेत्र में रहने वाले लोगों,पर्यटकों तथा घुमक्कड़ साधुओं को पुड़िया बनाकर छोटी-छोटी मात्रा में बेच देता हूं तथा इससे मिलने वाले पैसों से मैं अपना खर्च चलाता हूं।

अभियुक्त का नाम पता

1. भारत बहादुर (उम्र 35 वर्ष) पुत्र लक्ष्य बहादुर, निवासी- ग्राम सिंगोड़ी, जिला- दईलेख आंचल भोरी, थाना- राखम, नेपाल

पुलिस टीम

1. उप निरीक्षक उत्तम रमोला

2. मुख्य आरक्षी सुवर्धन

3. आरक्षी पंकज शर्मा