उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पूर्व मंत्री और चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के केंद्रीय मुख्य संरक्षक धीरेंद्र प्रताप ने दिन प्रतिदिन उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन के चिन्हित आंदोलनकारियों को उनकी मृत्यु के उपरांत उनकी अंत्येष्टि के अवसर पर राजकीय सम्मान न दिए जाने पर गहरा दुख, शोक और आक्रोश व्यक्त किया है ।
धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि जिन लोगों ने उत्तराखंड के लिए खून बहाया आज उनको सम्मान देने में सरकार पीछे हट रही है । उन्होंने कहा कि जब स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी मुख्यमंत्री थे उन्होंने तभी यह आदेश जारी करवाया था जो भी आंदोलनकारी दिवंगत होंगे उनको राजकीय सम्मान दिया जाएगा और कोई ना कोई सरकारी अधिकारी पुष्प चक्र लेकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने जाएगा।
उन्होंने अफसोस किया कि जब से बीजेपी सरकार में आई है परंपरा समाप्त कर दी गई है उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप किए जाने की मांग करते हुए कहा है कि राज्य आंदोलनकारी को उनकी सेवाओं के लिए राजकीय सम्मान मिलना ही चाहिए जिससे संदेश जाए सरकार उनके राज्य आंदोलन में विशिष्ट योगदान का सम्मान करती है।
More Stories
पिथौरागढ़ में ऐतिहासिक नेशनल गेम्स की बॉक्सिंग प्रतियोगिता का समापन
सौरभ थपलियाल ने ली देहरादून मेयर पद की शपथ
धामी सरकार का डॉक्टर्स को तोहफा