16 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

साइबर ठगी से परेशान महिला को पौड़ी पुलिस ने दिलाई पूरी रकम

साइबर ठगी से परेशान महिला को पौड़ी पुलिस ने दिलाई पूरी रकम

साइबर ठगों द्वारा नये-नये विभिन्न प्रकार के तरीके अपनाकर आमजन मानस को साइबर ठगी का शिकार बनाया जा रहा है जैसे (फोन कॉल कर AI द्वारा आवाज बदलकर,शेयर मार्केट या पेटीएम में बड़ा फायदा दिलाने,ऑनलाइन सामान खरीदने, बिजनेस दिलाने के नाम पर, व्हाटसप पर लॉटरी, बिजली कनेक्शन काटने, टिकट बुकिंग कैंसिल कराने, होटल बुकिंग आदि के नाम पर), ई-मेल, लिंक भेजकर एवं सोशल साइट्स (फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम आदि) पर भिन्न-भिन्न प्रकार के लुभावने ऑफरों के लालच दिया जा रहा है, जिनमें से कई व्यक्ति लालच में आकर साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं।

इसी क्रम में आवेदिका सुगन्धा शर्मा, निवासी-कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल द्वारा साइबर सेल कोटद्वार पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उन्हें पेटीएम मॉल में पैसा इन्वेस्ट कर कम समय में अधिक मुनाफा दिलाने के नाम पर आवेदिका के साथ 1,27,783/- रूपये की ऑनलाईन ठगी की गयी है।

See also  वोट चोरी के खिलाफ उत्तराखंड कांग्रेस ने भी शुरू किया हस्ताक्षर अभियान

आधुनिक युग में हो रहे इस प्रकार के प्रकरणों का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा स्वयं संज्ञान लेकर जनपद की साइबर सेल को साइबर सम्बन्धी शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्री चन्द्र मोहन सिंह के निकट पर्यवेक्षण में साईबर सैल कोटद्वार टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर आवेदिका के खाते में 1,27,783/- रुपये शत-प्रतिशत की धनराशि वापस करवा दी गयी है जो कि आवेदक के खाते में वापस प्राप्त हो चुकी है।

जनपद में गठित साईबर सेल व फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट (FFU) कोटद्वार टीम द्वारा जनवरी, वर्ष-2024 से अब तक क्रमशः साइबर मामलों में 55,37,200/-रुपये व फाइनेंशियल फ्रॉड में 48,49,000/- रुपये, कुल-1,03,86,200/- की धनराशि वापिस पीड़ितों के खातों में बरामद करायी गयी है।

See also  सहस्त्रधारा में हुए नुकसान को लेकर सीएम धामी ने जताया दुख

*साईबर पुलिस टीम*

1. अपर उपनिरीक्षक दीपक अरोड़ा

2. महिला मुख्य आरक्षी विमला नेगी

3. मुख्य आरक्षी नरेन्द्र नेगी

4. मुख्य आरक्षी आशीष नेगी

5. आरक्षी अरविन्द राय

6. आरक्षी अमरजीत