ऋषिकेश में नगर निगम चुनाव बेहद दिलचस्प हो गया है। कांग्रेस ने दीपक जाटव को अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि बीजेपी ने शंभू पासवान पर भरोसा जताया है। दोनों ही नेता पहली बार मेयर का चुनाव लड़ रहे हैं लिहाजा फाइट दिलचस्प होने के आसार हैं। जानकारी के मुताबिक शंभू पासवान पर मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और सुबोध उनियाल दोनों मेहरबान हुए इसीलिए आलाकमान ने भी सहमति जताई। प्रेमचंद अग्रवाल ऋषिकेश से विधायक हैं लिहाजा अब शंभू पासवान का चुनाव उनकी साख से जुड़ गया है। इसके अलावा सुबोध उनियाल भी पड़ोसी सीट नरेंद्र नगर से विधायक हैं और उन्होंने भी शंभू पासवान की पैरवी की है ऐसे में उनकी भी जिम्मेदारी इस चुनाव में बढ़ गई है। पिछली बार ऋषिकेश में बीजेपी से अनीता ममगाईं जीतीं थी अब इस बार उनका रुख क्या रहेगा ये भी बेहद दिलचस्प है क्योंकि अनीता को एंटी प्रेमचंद गुट का माना जाता है। कुल मिलाकर बीजेपी के लिए ऋषिकेश का मेयर चुनाव नाक का सवाल बन चुका है। मंत्री ने अपनी पसंद से टिकट दिलाया है और अब उनका विरोधी खेमा क्या करेगा इस पर सबकी नजरें टिकी हैं।
More Stories
खिलाड़ियों ने की उत्तराखंड में खेल सुविधाओं की तारीफ
काशीपुर की सायरा बानो ने जताया सीएम धामी का आभार
सीएम धामी ने लिया मेडल सेरेमनी में हिस्सा