वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत स्कूल,कॉलेजों में जाकर स्कूली छात्र-छात्राओं को और गांवों में जाकर आमजन को अधिक से अधिक जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिसके क्रम में कोतवाली कोटद्वार पुलिस टीम और सीआईयू द्वारा टैक्सी स्टेंड कोटद्वार में स्थानीय टैक्सी संचालकों, आस पास के गांवों से आये लोगों व यातायात कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा आदर्श राजकीय इण्टर कॉलेज कोटद्वार में एनएसएस के छात्र-छात्राओं व उपस्थित अध्यापकों से संवाद कर ,बढते साइबर आपराधों से बचाव, यातायात नियमों का पालन करने ,नशे के दुष्प्रभावों, नशा मुक्ति के सम्बन्ध में,महिलाओं व बच्चो से सम्बन्धित अपराधों से बचाव के बारे में जानकारी दी गयी। किसी भी प्रकार की सड़क दुर्घटना होने पर घायल व्यक्तियों की मदद करने, चिकित्सीय सहायता प्रदान कर good Samaritan बनने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही सुरक्षा सम्बन्धी नम्बरों साइबर हेल्प लाइन न0- 1930, डायल-112, महिला हेल्प लाइन न0-1090 व चाइल्ड हेल्प लाइन न0-1098 के बारे में भी जानकारी दी गयी।
More Stories
हरिद्वार मेडिकल कॉलेज पर महाभारत
आईपीएस संजय गुंज्याल को राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजा गया
शीतकालीन यात्रा पर उत्तराखंड आएंगे पीएम मोदी?