वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा अग्निशमन अधिकारी पौड़ी को मुख्य संस्थानों जैसे अस्पतालों, होटलों, मुख्य कार्यालय, स्कूल, कॉलेजों, बड़े प्रतिष्ठानों में जाकर फायर सेफ्टी उपकरणों की चेकिंग करने के साथ ही प्रशिक्षण व बचाव के सम्बन्ध में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिसके क्रम में मुख्य अग्निशमन अधिकारी पौड़ी के निर्देशन में प्रभारी अग्निशमन अधिकारी पौड़ी व फायर सर्विस टीम द्वारा मिराकी होमस्टे, रामकुंड रिसार्ट देवप्रयाग तथा प्रभारी फायर यूनिट श्रीनगर द्वारा महिला थाना श्रीनगर, पुलिस गेस्ट हाउस श्रीनगर, होटल सत्यम,अलकनंदा एनक्लेव व सम्राट होटल श्रीनगर में जाकर का अग्निशमन सुरक्षा से सम्बन्धित अग्निशमन यंत्रों (फायर एक्सटिंगुशर) को चैक किया गया, जिन स्थानों में अग्निशमन यंत्र कार्यशील दशा में नहीं पाये गये या फायर सेफ्टी उपकण नहीं लगाये गये थे, उन होटलों व रिसार्ट स्वामियों को अग्निशमन यंत्रों को लगाकर कार्यशील दशा में रखने व भविष्य में नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूक कर होटल/रिसार्ट के कर्मियों को आपातकाल की स्थिति में अग्निशमन उपकरणों को प्रयोग करने के विषय में जानकारी देकर उपकरणों का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया।
More Stories
खजान दास का प्रीतम सिंह पर निशाना, परिवारवाद की राजनीति करने का लगाया आरोप
सचिव आपदा प्रबंधन ने अफसरों को दिए अलर्ट रहने के निर्देश
सीएम धामी ने इस फिल्म के पोस्टर का किया विमोचन