10 January 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

हरिद्वार मेडिकल कॉलेज के मुद्दे पर कांग्रेस हमलावर

हरिद्वार मेडिकल कॉलेज के मुद्दे पर कांग्रेस हमलावर

उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रदेश की जनता की खून पसीने की कमाई से बना हरिद्वार मैडिकल कालेज निजी हाथों में सौंपे जाने का प्रदेश कांग्रेस द्वारा कड़ा विरोध दर्ज करते हुए उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि जनता की गाढ़ी कमाई का हजारों करोड़ रुपया खर्च कर बनाया गया हरिद्वार राजकीय मेडिकल कॉलेज निजी हाथों को पीपीपी मोड पर देना यह साबित करने के लिए काफी है कि या तो सरकार लकवा ग्रस्त हो चुकी है या मोती रकम ले कर उक्त अस्पताल को निजी हाथों में पीपीपी मोड पर सौंप दिया गया है। धस्माना ने कहा कि आम जनता अब इस बात का अंदाजा खुद लगा सकती है कि जब राज्य की भाजपा सरकार प्रदेश के सबसे संपन्न और विकसित जिले का अस्पताल स्वयं नहीं चला पा रही है तो राज्य के पर्वतीय जनपदों के दूर दराज के प्राथमिक स्वस्था केंद्रों , उच्च स्वास्थ्य केंद्रों व जिला अस्पतालों का क्या हाल होगा।  धस्माना ने कहा कि किसी भी राज्य की कल्याणकारी सरकार की सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी शिक्षा भोजन स्वास्थ्य व सुरक्षा होती है किंतु आज प्रदेश में जहां सरकारी शिक्षा का बुरा हाल है , महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ रखी है तो वहीं स्वास्थ्य सेवाओं को निजी हाथों में सौंप कर सरकार बजाय लोगों को सस्ती स्वास्थ्य सेवायें देने के बजाय सरकारी स्वास्थ्य सेवा को ही निजी हाथों में सौंप कर यह साबित कर रही है कि वर्तमान भाजपा सरकार या तो लकवा ग्रस्त हो चुकी है या मोटी रकम ले कर जनता की गाढ़ी कमाई के पैसे से बने मैडिकल कालेज को पीपीपी मोड पर भारी भ्रष्टाचार किया गया है।  धस्माना ने कहा कि हाल ही में अल्मोड़ा में एक बस दुर्घटना में तीन दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और तब वहां लोगों को प्राथमिक स्वस्था केंद्र की बात तो दूर की कौड़ी थी जिला अस्पताल में व हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में भी घायलों को उपचार नहीं मिला और देरी से इलाज मिलने के कारण दो घायल यात्रियों की मौत एम्स ऋषिकेश में हुई।  धस्माना ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस राज्य सरकार के इस फैसले का ना केवल प्रेस के माध्यम से बल्कि सड़क से सदन तक डट कर विरोध करेगी। उन्होंने राज्य सरकार से तत्काल शारदा विश्विद्यालय से हुए करार को निरस्त करने की मांग की।

See also  हरिद्वार मेडिकल कॉलेज पर महाभारत

प्रेस वार्ता में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा के राजनैतिक सलाहकार सरदार अमरजीत सिंह, प्रदेश कांग्रेस के महासचिव नवीन जोशी, प्रदेश प्रवक्ता गिरिराज किशोर , सोशल मीडिया के कार्यकारी अध्यक्ष विशाल मौर्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।