6 February 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

गरिमा दसौनी का बीजेपी पर निशाना

Oplus_16908288

गरिमा दसौनी का बीजेपी पर निशाना

उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने कहा कि उत्तराखंड कि सम्मानित जनता जो विकास के नाम पर वोट देते आयी है तथा वोट देती रहेगी। भाजपा ने अपनी निश्चित आगामी हार को देखते हुये अब हताशा में वोट खरीदने का काम शुरू कर दिया है। भाजपा मेयर चुनाव प्रचार में घर घर जाकर ज़ब कांग्रेस प्रत्याक्षी कि जीत का अनुमान लगा चुकी है तब भाजपा के प्रदेश के बड़े नेताओं द्वारा जनता को बिकाऊ समझ नोट के बदले वोट का घटिया चरित्र उजागाकर किया गया। आज जनता साफ इन वीडियो में देख रही है कि कैसे भाजपा लोकतंत्र व संविधान का मजाक उड़ा कर आम जन मानस को बिकाऊ समझती है।

See also  सड़क सुरक्षा को लेकर रुद्रप्रयाग पुलिस का जागरुकता अभियान

अपने आगामी हार के डर से आज भाजपा देवतुल्य जनता का वोट खरीदने चली है। रंगे हाथों पकडे जाने पर भाजपा के नेता कार्यकर्ता अपनी हार कि बोखलाहट को उजागर कर रहे है। गरिमा ने सम्मानित जनता से निवेदन किया कि ऐसे लोकतंत्र के हत्यारों को तथा देवतुल्य जनता के वोट को बिकाऊ समझने वालों को कांग्रेस प्रत्याक्षीयों के पक्ष में मतदान कर जनता को बिकाऊ समझने वाली भाजपा के घटिया चरित्र को मुँह तोड़ जवाब देने का काम करेंगे।

गरिमा दसौनी ने कहा कि आप सभी से निवेदन है कि अगर आपके आस पास भी कोई भाजपा का नेता या कार्यकर्ता वोट खरीदने के लिये नोट बांट रहा है तो अपने निकटतम पुलिस चौकी या थाने में इनके खिलाफ शिकायत करने का कष्ट करें।