उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने कहा कि उत्तराखंड कि सम्मानित जनता जो विकास के नाम पर वोट देते आयी है तथा वोट देती रहेगी। भाजपा ने अपनी निश्चित आगामी हार को देखते हुये अब हताशा में वोट खरीदने का काम शुरू कर दिया है। भाजपा मेयर चुनाव प्रचार में घर घर जाकर ज़ब कांग्रेस प्रत्याक्षी कि जीत का अनुमान लगा चुकी है तब भाजपा के प्रदेश के बड़े नेताओं द्वारा जनता को बिकाऊ समझ नोट के बदले वोट का घटिया चरित्र उजागाकर किया गया। आज जनता साफ इन वीडियो में देख रही है कि कैसे भाजपा लोकतंत्र व संविधान का मजाक उड़ा कर आम जन मानस को बिकाऊ समझती है।
अपने आगामी हार के डर से आज भाजपा देवतुल्य जनता का वोट खरीदने चली है। रंगे हाथों पकडे जाने पर भाजपा के नेता कार्यकर्ता अपनी हार कि बोखलाहट को उजागर कर रहे है। गरिमा ने सम्मानित जनता से निवेदन किया कि ऐसे लोकतंत्र के हत्यारों को तथा देवतुल्य जनता के वोट को बिकाऊ समझने वालों को कांग्रेस प्रत्याक्षीयों के पक्ष में मतदान कर जनता को बिकाऊ समझने वाली भाजपा के घटिया चरित्र को मुँह तोड़ जवाब देने का काम करेंगे।
गरिमा दसौनी ने कहा कि आप सभी से निवेदन है कि अगर आपके आस पास भी कोई भाजपा का नेता या कार्यकर्ता वोट खरीदने के लिये नोट बांट रहा है तो अपने निकटतम पुलिस चौकी या थाने में इनके खिलाफ शिकायत करने का कष्ट करें।
More Stories
उत्तराखंड में स्वच्छता को लेकर अहम निर्देश
जंगलों की आग से निपटने के लिए तैयारी की समीक्षा
एथलीट अश्विनी नपच्चा ने की राष्ट्रीय खेलों के आयोजन की तारीफ