पिथौरागढ़ नगर निगम चुनाव में कांग्रेस तीसरे नंबर पर रही। अंजू लुंठी को 3 हजार से कुछ ज्यादा वोट मिले जो पहले और दूसरे नंबर से लगभग 6 हजार कम थे। कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा। इसकी लिए बहुत सारी वजहें हैं, जिनमें कांग्रेस का दो फाड़ होना तो पहला कारण है क्योंकि विधायक मयूख महर ने बगावत कर निर्दलीय मोनिका महर का साथ दिया। मोनिका महर दूसरे नंबर पर रहीं। इसके अलावा भी कांग्रेस में भीतरघात होने की आशंका है।
कांग्रेस उम्मीदवार अंजू लुंठी ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर एक पोस्ट में लिखा है कि जो लोग साथ होने का दावा कर रहे थे उनका भी धन्यवाद। यानी अंजू लुंठी ने तंज भरे लहजे में कहा है कि बहुत सारे लोगों ने साथ होने का दावा तो किया लेकिन वोटिंग में साथ नहीं दिया। अब वो कौन लोग हैं और क्या उनके खिलाफ कार्रवाई होगी ये बड़ा सवाल है। क्योंकि कांग्रेस के सामने पिथौरागढ़ में अब तमाम चुनौतियां हैं। संगठन को फिर से खड़ा करना, गुटबाजी दूर करना ये ऐसे मुद्दे हैं जिन पर काम करना होगा। मयूख महर की बगावत के बाद पिथौरागढ़ में फिलहाल दो दो कांग्रेस नज़र आ रहीं हैं एक मूल कांग्रेस है जबकि एक मयूख कांग्रेस है। मयूख महर कांग्रेस को जनता का ज्यादा समर्थन मिला है ऐसे में बड़ा सवाल है कि आगे कांग्रेस का भविष्य क्या होगा पिथौरागढ़ में? मयूख महर पर एक्शन लिया जाता है तो संगठन को कैसे मजबूत किया जाएगा। हार के बाद अंजू लुंठी के सामने भी पार्टी को एकजुट बनाए रखना बड़ी चुनौती है। अंजू लुंठी ने सोशल मीडिया पर लिखा है
नतीजों के बाद अंजू लुंठी का बयान
मैं अंजू लुन्ठी आप सभी सम्मानित कांग्रेस के साथियों, महिला कांग्रेस, यूथ कांग्रेस, NSUI के सभी सम्मानित सदस्यों को दिल से धन्यवाद देती हूं एवं आप सभी का आभार प्रकट करती हूं।
जिन्होंने अपना अमूल्य समय, सहयोग समर्थन, बनाये रखा, आप सभी का दिल की गहराईयों से नमन🙏
चुनाव के नतीजे भले ही हमारे पक्ष में न रहें हों, वो अलग विषय है लेकिन जनसेवा का उदेश्य और मेहनत जारी रहेगी।
इस चुनाव के माध्यम से कुछ ऐसे पड़ाव भी सामने आये, और बहुत कुछ सीखने को मिला,जो साथ होने का दावा कर रहे थे उनका भी बहुत बहुत धन्यवाद 🙏भविष्य में मजबूत एवं जागरूक बनने का अवसर दिया है । आप सभी माताओं, बहनों, युवासाथियों, आदरणीय बुजर्गों का साथ हमेशा बना रहे ऐसी कामना है।
पुनः बहुत बहुत धन्यवाद 🙏
More Stories
कपकोट में आपदा प्रभावितों से मिले नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, समस्याएं सुनीं
सीएम धामी ने किया स्वच्छोत्सव का उद्घाटन
सांसद त्रिवेंद्र रावत ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं