5 July 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

साइबर क्राइम और नशे के खिलाफ पौड़ी पुलिस का जागरुकता अभियान

साइबर क्राइम और नशे के खिलाफ पौड़ी पुलिस का जागरुकता अभियान

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्रों के स्कूल/कॉलेजों व ग्रामीणों के बीच में गोष्ठियों का आयोजन कर छात्र/छात्राओं एवं आमजन को नशे के दुष्प्रभाओं, साइबर क्राइम/फ्रॉड से बचने व ट्रैफिक नियमों का पालन किये जाने हेतु अधिक से अधिक जागरुकता फैलाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में थाना रिखणीखाल पुलिस टीम द्वारा चौकी रथवाढाब क्षेत्र और थाना यमकेश्वर पुलिस टीम द्वारा भृगुखाल क्षेत्र में ड्रग्स फ्री अभियान और सड़क सुरक्षा अभियान के तहत स्थानीय बस जीप टैक्सी वाहनों में चालकों और सवारियों को एवं देवप्रयाग पुलिस टीम द्वारा चौकी सबदरखाल के ग्राम-पालीखाल में सड़क सुरक्षा नियमों, नशे से होने वाले दुष्प्रभावों, सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों, डिजिटल सुरक्षा एवं साइबर अपराध से बचाव, ऑनलाइन लेन-देन में सतर्कता बरतने,अनजान लिंक, फर्जी कॉल या ईमेल बचाव, बैंकिंग डिटेल्स, OTP व पासवर्ड साझा न करने के बारे में विस्तृत रुप से बताया गया। इसके अतिरिक्त आपात कालीन नम्बर -112, साइबर हेल्प लाइन नम्बर-1930 की जानकारी भी दी गयी। साथ ही रिखणीखाल पुलिस टीम द्वारा बस,जीप, टैक्सी में जागरूकता पाम्पलेट चस्पा किये गये तथआ स्थानीय सवारियों को जागरूकता सम्बन्धी पम्पलेट्स का वितरण कर सभी को अपने आस-पास के लोगों को भी अधिक से अधिक जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया।

See also  मुख्य सचिव ने उत्तराखंड में सड़कों को लेकर की समीक्षा बैठक