17 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

बागेश्वर में वोटों की गिनती कांटे की टक्कर

बागेश्वर में वोटों की गिनती कांटे की टक्कर

बागेश्वर उपचुनाव का रिजल्ट आज आएगा। सुबह 8 बजे से की मतगणना जारी है। शुरुआती 2 राउंड में कांग्रेस उम्मीदवार बसंत कुमार आगे हैं। दूसरे राउंड के बाद बसंत कुमार को 150 वोट की बढ़त बनाए हुए हैं। हालांकि पहले राउंड में लीड 754 वोट की थी जो सेकेंड राउंड में कम हो गई। फिलहाल टक्कर कांटे की है और सबसे‌ खास बात ये है कि तीसरे नंबर पर नोटा है।

बागेश्वर उपचुनाव काउंटिंग

2nd Round

कांग्रेस बसंत -4554

बीजेपी पार्वती दास -4539

Ukd-106

Sp-72

Upp-28

नोटा -155

दूसरे चरण में भी कांग्रेस के बसंत कुमार -195 वोट से आगे।

See also  सीएम धामी से मिले आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा