13 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

गालीबाज नेताओं के खिलाफ राज्य आंदोलनकारियों का विरोध दिवस

गालीबाज नेताओं के खिलाफ राज्य आंदोलनकारियों का विरोध दिवस

उत्तराखंड के गालीबाज नेताओं और गैर जिम्मेदाराना आचरण करने वाले नेताओं प्रेमचंद अग्रवाल, महेंद्र भट्ट और रितु खंडूरी के विरुद्ध चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के केंद्रीय मुख्य संरक्षक धीरेंद्र प्रताप के आवाहन पर राज्य भर में आंदोलन करिये ने राज्य भर मे विरोध दिवस मनाया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी और राज्यपाल के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजे गए। समिति के केंद्रीय मुख्य संरक्षक धीरेंद्र प्रताप के आह्वान पर राज्य के अनेक जिलों में जहां आंदोलनकारियों ने सरकार के पुतले पुक वहीं कई जिलों में जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर भाजपा नेता प्रेमचंद अग्रवाल को केंद्रीय समिति में लिए जाने के विरुद्ध आंदोलनकारियों द्वारा रोष प्रकट किया गया।

See also  चमोली डीएम ने दिए ये अहम निर्देश

धीरेंद्र प्रताप ने कहा आज का विरोध अभी अगले कई दिनों तक जारी रहेगा और भाजपा नेताओं का आंदोलनकारियों को सड़क छाप कहने के विरुद्ध यह आंदोलन जिलों से उठाकर ब्लॉक और ग्राम स्तर तक ले जाया जाएगा। उन्होंने कहा उत्तराखंड आंदोलन के माध्यम से ही राज्य बना है और आज राज्य आंदोलनकारियों को सरेआम गालियां दी जा रही हैं।

उन्होंने महेंद्र भट्ट जो भाजपा के अध्यक्ष हैं उनसे आंदोलनकारियों को सडक छाप कहने के लिए सार्वजनिक माफी मांगने के लिए कहा है । उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नदढा से अपने उत्तराखंड राज्य के इन तीनों नेताओं की जन विरोधी भाषा और अपमानजनक भाषा को रोकने के लिए कदम उठाने के लिए कहा है।