13 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

महेंद्र भट्ट का पुतला पटाखों से उड़ाए जाने पर बीजेपी प्रवक्ता सुरेश जोशी ने जताई आपत्ति सरकार से की कड़ी कार्रवाई करने की मांग

महेंद्र भट्ट का पुतला पटाखों से उड़ाए जाने पर बीजेपी प्रवक्ता सुरेश जोशी ने जताई आपत्ति सरकार से की कड़ी कार्रवाई करने की मांग

उत्तराखंड बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को लेकर सोशल मीडिया में वायरल वीडियो की कड़े शब्दों में भर्त्सना की है। वहीं सरकार से समाज विरोधी ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करने का आग्रह किया है। क्योंकि अभिव्यक्ति के नाम पर हिंसक प्रवृति को बढ़ावा देने का यह प्रयास पूर्णतया अक्षम्य है।

प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने बयान जारी कर, पुतले को बम से उड़ाने के इस प्रतीकात्मक वीडियो को बहुत आपत्तिजनक और दुर्भाग्यपूर्ण बताया। पार्टी ऐसे अराजक तत्वों के इस कुकृत्य की कड़े शब्दों में निंदा करती है। ये समाज के विभाजन और प्रदेश में हिंसक प्रवृति को बढ़ावा देने वाली मानसिकता को दर्शाता है। ऐसे वीडियो बनाने वाले और उनका प्रोत्साहन करने वाले राज्यद्रोही हैं। जिन्हें प्रदेश में हो रहे चौमुखी विकास, युवाओं को मिल रहे रिकॉर्ड रोजगार एवं ईमानदार पारदर्शी व्यवस्था से मिलने वाले समान नियुक्ति अवसर से कोई लेना देना नहीं है। ऐसे तत्व सिर्फ और सिर्फ सुर्खियों में बने रहने के लिए, कुछ राजनैतिक पार्टियों की शह पर सोशल मीडिया पर हमेशा भ्रम अफवाह और झूठ फैलाने का काम करते हैं।

See also  सीएम धामी ने लगाया जनता दरबार, सुनीं लोगों की समस्याएं

इस तथाकथित वायरल वीडियो में जिस तरह का चित्रण किया गया है वह सभ्य समाज के लिए भी कड़ी चेतावनी है। संविधान में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है, लेकिन इसकी आड में इस तरह की आपराधिक एवं समाजद्रोही मानसिकता अक्षम्य हैं।

लिहाजा पार्टी, अपराध भावना से प्रेरित इस वीडियो को बनाने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ सरकार से कठोर कानूनी कार्यवाही की अपील करती है।