6 July 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

यशपाल आर्य और गोविंद सिंह कुंजवाल ने साधा विधानसभा अध्यक्ष पर निशाना

यशपाल आर्य और गोविंद सिंह कुंजवाल ने साधा विधानसभा अध्यक्ष पर निशाना

कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय राजपुर रोड देहरादून में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने संयुक्त रूप से पत्रकार वार्ता को संबोधित किया पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि विधानसभा के बजट सत्र के दौरान जिस तरीके से विधानसभा में तत्कालीन संसदीय कार्य मंत्री ने असंसदीय भाषा का प्रयोग किया वो संसदीय इतिहास में अप्रत्याशित है विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा की संरक्षक विधानसभा अध्यक्ष होती हैं वही विधानसभा की कार्यवाही संचालित करती हैं विपक्ष भी उन्हीं से संरक्षण की उम्मीद करता है लेकिन जिस तरीके से सदन में तत्कालीन संसदीय कार्य मंत्री ने व्यवहार व भाषा का प्रयोग किया विधानसभा अध्यक्ष को तत्काल उस को रिकॉर्ड से निकालने के आदेश देने चाहिए थे, और उन्हें असंसदीय भाषा के प्रयोग के लिए टोकना और रोकना चाहिए था ।

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष ने मंत्री के दुर्व्यवहार पर कोई हस्तक्षेप नहीं किया और चुपचाप जनता का अपमान सुनती रहीं आज तक भी विधानसभा की कार्कोयवाही जारी नहीं किया गया है यही नहीं सदन के अंदर नेता सदन भी मौजूद थे उन्होंने भी कोई हस्तक्षेप नहीं किया आखिर क्यों सवाल उठता है कि आखिर सरकार की क्या मंशा है ये समझ से परे है पहली बार विधानसभा में चुनकर आए कांग्रेस विधायक लखपत बुटोला ने तत्कालीन संसदीय कार्य मंत्री के बयान पर शालीनता से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करनी चाहि लेकिन विधानसभा अध्यक्ष का जो व्यवहार उनके प्रति था वह समझ से परे था उसे स्वीकार नहीं किया जा सकता ।

See also  सीएम धामी ने चंपावत के स्कूली छात्रों से किया ऑनलाइन संवाद

उन्होंने कहा कि अभी तक विधानसभा अध्यक्ष के दुर्व्यवहार के लिए उनके खिलाफ कोई कार्रवाई न किया जाना संशय पैदा कर रहा है । इसी प्रकार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भी आंदोलनकारी जनमानस के लिए सड़क छाप शब्द का प्रयोग किया सड़क छाप की क्या व्याख्या है यह भी भाजपा को स्पष्ट करनी चाहिए और जिस प्रकार तत्कालीन कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को उनके पद से हटाया गया है उसी प्रकार विधानसभा अध्यक्ष और महेंद्र भट्ट के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए l

यशपाल आर्य ने कहा कि पूरे घटनाक्रम पर भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं की चुप्पी इस और इशारा कर रही है कि विधानसभा सत्र के दौरान जो घटनाक्रम हुआ वह भाजपा की एक सोची समझी हुई चाल थी अगर ऐसा नहीं होता तो भाजपा का नेतृत्व पूरी घटनाक्रम पर चुप्पी क्यों साधे है? इसका मतलब है पूरे घटनाक्रम को भाजपा नेतृत्व का समर्थन प्राप्त है और वो राज्य को पहाड़ और मैदान की राजनीति में बांटना चाहता है , लेकिन कांग्रेस पार्टी भारतीय जनता पार्टी के विभाजनकारी मंसूबे को कभी सफल नहीं होने देगी और हम राज्य की एक जूता के लिए संघर्ष करते रहेंगे और राज्य की जनता का अपमान करने वालों के खिलाफ पूर्ण न्याय मिलने तक लड़ाई लड़ते रहेंगे ।

See also  सीएम ने हरिद्वार को दी 550 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा की विधानसभा अध्यक्ष का पद संवैधानिक पद है वो राजनीति से ऊपर उठकर के कार्य करते हैं राजनीतिक गतिविधियों से उनका कोई लेना-देना नहीं होता है लेकिन जिस तरीके से उत्तराखंड की विधानसभा अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान में प्रतिभा करती हैं पार्टी के सदस्य बनती हैं पार्टी के मंचों पर प्रतिभा करती हैं यह सब क्रियाकलाप विधानसभा अध्यक्ष के पद की गरिमा की विपरीत हैं जिस तरीके से उन्होंने बजट सत्र की कार्रवाई संचालित की और तत्कालीन संसदीय कार्य मंत्री को संसदीय भाषा के प्रयोग करने पर नहीं टोका यह संसदीय इतिहास में कभी देखने को नहीं मिला जिस तरीके से उन्होंने विपक्ष के विधायक को उनकी बात कहने से रोका उन्हें टोका यह भी उनके पद की गरिमा के विपरीत था विधानसभा अध्यक्ष के दुर्व्यवहार को राज्य की जनता ने भी स्वीकार नहीं किया जनता ने सोशल मीडिया के माध्यम से और सड़कों पर उतरकर भी अपना विरोध दर्ज कराया

See also  सीएम धामी ने हरिद्वार में की गंगा पूजा

गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि ये कोई सामान्य घटना नहीं है भाजपा और प्रदेश सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए ,क्योंकि उत्तराखंड राज्य को बनाने में सभी वर्गों का सहयोग है सभी का त्याग है बलिदान है उसे नकारा नहीं जा सकता भाजपा पहाड़ और मैदान में राज्य को बांटना चाहती है इसीलिए भाजपा की लीडरशिप अपने तत्कालीन मंत्री विधानसभा अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के दुर्व्यवहार पर भी मौन धारण किए हुए हैं जिस प्रकार कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पर कार्रवाई हुई है उसी प्रकार विधानसभा अध्यक्ष और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पर भी कार्रवाई होनी चाहिए तभी यह संदेश जाएगा कि भाजपा राज्य को समान दृष्टि से देखती है या नहीं ।