16 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

कल ऋषिकेश में होगा बदरीनाथ विधायक लखपत बुटोला का सम्मान तैयारियों को दिया गया अंतिम रूप

कल ऋषिकेश में होगा बदरीनाथ विधायक लखपत बुटोला का सम्मान तैयारियों को दिया गया अंतिम रूप

ऋषिकेश में अमित ग्राम स्तिथ एक होटल में बदरीनाथ के विधायक लखपत बुटोला के सम्मान समारोह कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा कर व्यवस्थाओं को सुचारू बनाने के लिये बैठक आयोजित की गई । कार्यक्रम के संयोजक जयेंद्र रमोला ने कहा कि लखपत बुटोला के द्वारा सदन में उत्तराखण्डियत की आवाज को बुलंद कर पूरे प्रदेश का मान बढ़ाने का काम किया इसीलिए आज हर उत्तराखण्डी का फ़र्ज़ है कि हमें ऐसे जनप्रतिनिधि का सम्मान करना चाहिये उसी परिपेक्ष्य में रविवार को सुबह 11 बजे गुमानीवाला में शहीद अमित स्मारक में उत्तराखण्डी सम्मान समारोह आयोजित किया गया है जिसमें विधायक लखपत बुटोला को सम्मानित किया जायेगा उससे पूर्व स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे और कार्यक्रम के बाद उत्तराखण्डी व्यंजन भड्डू की दाल जिसमें उत्तराखंडी दालें राजमा, तोर और चने की दाल होगी और कढ़ाई का भात का स्नेह भोज करवाया जायेगा । रमोला ने बताया कि क्योंकि यह एक ग़ैर राजनीतिक कार्यक्रम है इसलिए इसमें सभी दलों और सभी समुदायों के लोगों को आमंत्रित किया गया है ।

See also  भारी बारिश का अलर्ट , देहरादून में बंद रहेंगे स्कूल

पार्षद सत्या कपरूवान व आयोजन मंडल के सदस्य मनोज गुसाई ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि सम्मान समारोह के साथ साथ जो लोग उत्तराखंडी खाने को भुला बैठे हैं उनको यहां के व्यंजनों की याद दिलाई जा सके और ये परंपरा आगे बढ़ती रहे ।

बैठक में पूर्व प्रधान सतीश रावत, अरूण बिष्ट, राजेन्द्र गैरोला, विजयपाल पंवार, धर्मेन्द्र सिंह, विनोद पोखरियाल, हीरा सिल्सवाल, धीरज रांगढ, जनार्दन नवानी, देवेन्द्र, सूरज भट्ट, योगिराज नौटियाल मौजूद रहे ।