13 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

धामी ने कार्बेट पार्क में किया रिजॉर्ट का उद्घाटन

धामी ने कार्बेट पार्क में किया रिजॉर्ट का उद्घाटन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज रामनगर स्थित जिम कॉर्बेट मैरिएट रिजॉर्ट के शुभांरभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअली प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने मैरिएट समूह को नए रिजॉर्ट के शुभारंभ के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उत्तराखण्ड की पुण्य भूमि प्राकृतिक सौंदर्य और जैव विविधता से भरपूर है। जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क पूरे विश्व के वन्यजीव और प्रकृति प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है। प्रति वर्ष हजारों पर्यटक यहां आकर राज्य की संस्कृति, परंपरा और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेते हैं। इस नए रिजॉर्ट के शुरू होने से क्षेत्र में पर्यटन की संभावनाओं को नया आयाम मिलेगा और इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा।

See also  सीएम धामी ने लगाया जनता दरबार, सुनीं लोगों की समस्याएं

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार डेस्टिनेशन उत्तराखण्ड को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर स्थापित कर रही है। राज्य सरकार ने नई पर्यटन नीति के अंतर्गत निवेशकों को आकर्षित करने में सफलता प्राप्त की है। आज कई बड़े होटल समूह और रिजॉर्ट उत्तराखण्ड में निवेश कर रहे हैं। तीर्थाटन और पर्यटन हमारे राज्य की अर्थव्यवस्था का महत्वपूर्ण आधार है। जिससे प्रदेश में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार और व्यवसाय के अवसर प्राप्त होते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार, राज्य में धार्मिक, साहसिक, ईको-टूरिज्म, वेलनेस टूरिज्म, एग्रो टूरिज्म और फिल्म पर्यटन जैसे विभिन्न क्षेत्रों को विकसित करने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है। केदारखंड की भांति मानसखंड कॉरिडोर योजना के अंतर्गत कुमाऊं क्षेत्र के धार्मिक स्थलों को भी विकसित किया जा रहा है। राज्य में इस वर्ष से शीतकालीन यात्रा भी प्रारंभ की गई है। जिसको प्रोत्साहित करने के लिए स्वयं आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी हर्षिल- मुखबा के दौरे पर आए थे।

See also  दिल्ली में धमाके के बाद उत्तराखंड में हाईअलर्ट

मुख्यमंत्री ने कहा सरकार, राज्य में साहसिक पर्यटन जैसे ट्रैकिंग, रिवर राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग, स्कीइंग और माउंटेनियरिंग को बढ़ावा दे रही है। राज्य में फिल्म शूटिंग को आसान बनाने के लिए सिंगल विंडो क्लियरेंस सिस्टम प्रारंभ किया गया है। उत्तराखण्ड देश-विदेश के निवेशकों के लिए एक पसंदीदा पर्यटन स्थल बनता जा रहा है। रामनगर, मसूरी और नैनीताल के साथ ही औली, चौकोरी, मुनस्यारी जैसे पर्यटक स्थलों को वैश्विक पर्यटन मानचित्र में स्थान दिलाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।