17 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

ऋषिकेश में किया गया विधायक लखपत बुटोला का सम्मान बुटोला बोले उत्तराखंड को बांटने वालों का करता रहूंगा विरोध

ऋषिकेश में किया गया विधायक लखपत बुटोला का सम्मान बुटोला बोले उत्तराखंड को बांटने वालों का करता रहूंगा विरोध

विधानसभा में उत्तराखंडियों की आवाज बुलंद करने पर बदरीनाथ विधायक लखपत बुटोला का ऋषिकेश में कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला के संयोजन में सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इस दौरान राज्य आंदोलनकारीयो, पूर्व सैनिकों, पार्षद गणों जनप्रतिनिधियों और क्षेत्र की जनता ने पगड़ी और शॉल पहनाकर लखपत बुटोला को सम्मान किया। इसके साथ ही परम्परा भड्डू का दाल भात भी खिलाया गया ।

मुख्य अतिथि विधायक लखपत बुटोला ने कहा कि मैं विधानसभा ऋषिकेश के तमाम क्षेत्रवासियों का हार्दिक आभार व अभिनंदन करता हूं जिन्होंने मुझे इतना प्यार व स्नेह दिया मैं सदन से लेकर सड़क तक उत्तराखंडियत की आवाज उठाता आया था और उठाते रहूंगा सरकार के खिलाफ व जनता की आवाज उठाने के लिए मैं इस गूंगी सरकार से अपनी उत्तराखंड की जनता के लिए लड़ता रहूंगा । मैं धन्यवाद करता हूं इस कार्यक्रमों के आयोजकों युवा साथी और  मातृशक्तियों का जिन्होंने मुझे इस काबिल समझा और मैं भ्रष्ट सरकार के खिलाफ निरंतर लड़ता रहूंगा जो उत्तराखंड को बांटने की बात करते हैं, में उनका विरोध करता हूं, उत्तराखंड में रहने वाला प्रत्येक नागरिक उत्तराखंडी है व उन सबके दिल में उत्तराखंड बसता है।

See also  देहरादून से बेंगलुरु के लिए हवाई सेवा की शुरुआत

कार्यक्रम संयोजक जयेंद्र रमोला ने कहा कि ऋषिकेश की जनता द्वारा विधानसभा सदन में जिस प्रकार से उत्तराखंड में रहने वाले प्रत्येक नागरिक उत्तराखण्डियों को एक पूर्व मंत्री ने जिस तरह से गाली देने का काम किया उस कारण पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ था लेकिन उत्तराखंड में रहने वाले प्रत्येक नागरिक की आवाज उठाने वाले विधायक लखपत बुटोला द्वारा सदन में उत्तराखंडियों के मान सम्मान के लिए आवाज उठाने पर समस्त ऋषिकेश क्षेत्रवासियों ने आज उनका ससम्मान कर उनका अभिवादन किया।

आयोजन समिति में राकेश सिंह, पार्षद सत्य कपूरवाण, विजयपाल रावत, मनोज गुसाईं, मुनि की रेती सभासद गजेन्द्र सिंह सजवान, विजयपाल पंवार, सतीश रावत, गोकुल रमोला, राजेंद्र गैरोला, बलदेव नेगी, अरुण बिष्ट, धर्मेंद्र सिंह धीरज रागंड, बलदेव नेगी।

See also  पिथौरागढ़ के अफसरों पर भड़के विधायक हरीश धामी, सीएम और विधानसभा अध्यक्ष से की शिकायत

कार्यक्रम में मौजूद जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल, पार्षद सचवीर भंडारी, पार्षद वीरपाल, पार्षद सिमरन उप्पल, पार्षद सुरेंद्र सिंह नेगी, पार्षद मेघना मनीश जाटव, पार्षद अनिल रावत, पार्षद राम कुमार, पार्षद सचविर भंडारी, पार्षद सरोजनी थपलियाल, खेरी खुर्द उपप्रधान रोहित नेगी, कुसुम जोशी, राजेश्वरी चौहान, लक्ष्मी बुढ़ाकोटी,श्यामपुर प्रधान विजयपाल जेठुडी, जीतू रागंड, देवी व्यास, ऋषि सिंघल, जगजीत सिंह जग्गी, गौरव यादव गोल्डी, हिमांशु जाटव, दीपक जाटव, अजय रमोला, कैलाश सेमवाल, कार्तिक कुशवाह, अभिषेक पाल आदि मौजूद थे।