21 April 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

पहाड़ बनाम मैदान की लड़ाई संदीप चमोली ने बीजेपी को खरी खोटी सुनाई

पहाड़ बनाम मैदान की लड़ाई संदीप चमोली ने बीजेपी को खरी खोटी सुनाई

उत्तराखंड कांग्रेस के प्रवक्ता संदीप चमोली ने राज्य में पहाड़ और मैदान के बीच खाई बनाए जाने की बीजेपी की साज़िश पर तीखा हमला बोला है। संदीप चमोली ने कहा कि आजकल उत्तराखंड में कुछ लोग स्वयंभू नेता बनने की होड़ में लगे हैं—कोई पहाड़ियों का नेता बनना चाहता है, तो कोई देसियों का। लेकिन सच तो यह है कि आम उत्तराखंडी को इस बंटवारे से कोई मतलब नहीं। हर व्यक्ति यहां अपने परिवार के बेहतर भविष्य के लिए आया है, अच्छी शिक्षा, अच्छा स्वास्थ्य और सम्मानजनक जीवन चाहता है।

चमोली ने कहा जातीय और क्षेत्रीय भावनाओं को भड़काकर समाज को बांटने की कोशिश करने वाले असल में उत्तराखंडियत के सबसे बड़े दुश्मन हैं। प्रेमचंद अग्रवाल के किसी व्यक्तिगत कृत्य को पूरे अग्रवाल समाज से जोड़ना न सिर्फ गलत है, बल्कि यह हमारे आपसी भाईचारे पर भी हमला है। उत्तराखंड में रहने वाला हर व्यक्ति, चाहे वह पहाड़ का हो या मैदान का, हमारा अपना है।

See also  टिहरी में आयुष अस्पताल का मुद्दा गर्माया अब जनता ने लिया बड़ा फैसला

संदीप चमोली ने कहा हमारा प्रदेश तभी आगे बढ़ेगा जब हम जाति, क्षेत्र और वर्ग से ऊपर उठकर एकजुट रहेंगे। पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाला बनिया समाज भी उतना ही उत्तराखंडी है, जितना कोई और। इस तरह की विषैली बयानबाजी करने वालों को पहचानना और बेनकाब करना जरूरी है, क्योंकि वे सिर्फ अपनी घटिया पब्लिसिटी के लिए समाज में दरार डालने की साजिश कर रहे हैं।

संदीप चमोली ने कहा कि उत्तराखंड किसी की राजनीति की दुकानदारी का साधन नहीं है। हमें उन लोगों से सतर्क रहना होगा जो पहाड़ और मैदान के नाम पर नफरत फैलाकर अपनी सियासी रोटियां सेंकना चाहते हैं। अगर हम सच में उत्तराखंड के विकास और सम्मान की बात करते हैं, तो हर जाति, हर वर्ग और हर समुदाय को साथ लेकर चलना होगा।

See also  हरीश रावत का बीजेपी पर डबल अटैक