21 November 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

देहरादून में स्मार्ट सिटी के नाम पर मजाक! कौन देगा हिसाब?

देहरादून में स्मार्ट सिटी के नाम पर मजाक! कौन देगा हिसाब?

 

देहरादून में सुबह कुछ घंटों की बारिश के बाद ही ” स्मार्ट सिटी देहरादून ” के कई इलाकों जैसे राजपुर रोड, दर्शनी गेट, बाबूगंज, विजय पार्क, गोविंदगढ़ व अन्य कई क्षेत्रों की सड़कों के डूबने और पानी भरने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे। उल्लेखनीय है कि स्मार्ट सिटी देहरादून के नाम पर 1537 करोड़ रुपये से अधिक का बजट के कार्य किये गये किन्तु देहरादून की हालत रोज बद-दे-बदतर होते जा रही है।

इस पर कांग्रेस नेता व सामाजिक कार्यकर्ता अभिनव थापर ने जमकर सरकार और नगर निगम पर धावा बोला । अभिनव थापर ने आज की बारिश में डूबी हुई सड़कों का वायरल वीडियो को सोशल मीडिया में चलाया और कहा कि देहरादून के लोगों के साथ ” स्मार्ट सिटी ” के नाम पर धोखा हो रहा है, यह मेयर सुनील उनियाल गामा और शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की जिम्मेदारी है कि वो देहरादून के लोगों को बताएं कि 1537 करोड़ रुपये सरकार ने स्मार्ट सिटी के नाम पर देहरादून में क्या विकास कार्य किया ? आज शहर की हालत देखकर लगता है कि देहरादून स्मार्ट-सिटी के नाम पर हज़ारों करोड़ रुपये के सरकारी धन के लूट का संदेह होता है। देहरादून स्मार्ट सिटी के नाम पर नगर निगम की आम जनता के साथ हुए धोखे की पोल एक बारिश ने ही खोल दी, इसीलिए देहरादून स्मार्ट सिटी के 1537 करोड़ बजट का जनता को तत्काल हिसाब नगर निगम मेयर सुनील उनियाल गामा और शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को देना चाहिए।

See also  यशपाल आर्य बोले बीजेपी का अहंकार तोड़ेगी केदारनाथ की जनता