10 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

हरीश रावत का मौन व्रत, सरकार पर अटैक

हरीश रावत का मौन व्रत, सरकार पर अटैक

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने देहरादून के गांधी पार्क में एक घंटे का मौन उपवास रखा। अतिक्रमण हटाओ अभियान के नाम पर की गई मनमानी को लेकर हरीश रावत सरकार पर हमलावर हुए। हरीश रावत ने सरकार पर उत्तराखंड की जनता को परेशान करने का आरोप लगाया। हरीश रावत ने‌ कहा “अतिक्रमण हटाने के नाम पर किया जा रहा अंधाधुंध चिन्हीकरण! राज्य के हजारों लोगों के आवास और आजीविका, दोनों को बचाने में सरकार की असफलता। #ट्विन_सिटी/इंटीग्रेटेड सिटीज के नाम पर डोईवाला और गौलापार, हल्द्वानी में किसानों की बहुमूल्य भूमि जो हमारी सांस्कृतिक धरोहर भी है उसके अधिग्रहण का कुप्रयास विकास प्राधिकरणों और रेरा के नाम पर फैलाया जा रहा आतंक और #बेलड़ा में पीड़ित दोनों दलित परिवार जिन्होंने अपने कमाने वाले खोये हैं, उनको मुआवजा और न्याय प्रदान करने में सरकार की विफलता के विरोध में आज #गांधी पार्क देहरादून में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की मूर्ति के सामने 1 घंटे के #मौन_उपवास किया। मौन व्रत में बैठने से पूर्व राष्ट्रपिता #महात्मा_गांधी जी की प्रतिमा पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये।”

See also  मुख्य सचिव ने की सीएम की घोषणाओं की समीक्षा

पीसीसी चीफ करन माहरा भी रहे मौजूद

हरीश रावत के मौन उपवास धरने में उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा समेत कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा की उनके द्वारा 3 मांगो को लेकर उपवास किया गया है .. जिसमे दलित उत्पीड़न, महिला उत्पीड़न, अतिक्रमण और ट्विंस सिटी के नाम पर किसानों की जमीनों को हड़पने का काम किया जा रहा है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा की कांग्रेस इसका पुरजोर विरोध करेगी। कांग्रेस प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा की राज्य में दलितों का उत्पीड़न भाजपा सरकार में चरम पर है और सरकार इस दिशा में कोई काम नहीं कर पा रही है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार को चाहिए थी कि आम जनता के सुध ली जाए उनकी जो समस्याएं हैं उनका समाधान किया जाए लेकिन यहां पर उत्पीड़न के नाम पर लोगों में भाई का माहौल बनाने का काम किया जा रहा है।

See also  गौचर मेले की तैयारियों में तेजी