19 April 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

मुख्य सचिव ने आपदा प्रबंधन को लेकर की अहम बैठक

मुख्य सचिव ने आपदा प्रबंधन को लेकर की अहम बैठक

मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने आज उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के आईटी पार्क स्थित कार्यालय में प्राधिकरण की गतिविधियों की समीक्षा की। इस दौरान मुख्य सचिव ने राज्य के अस्पतालों के डिजास्टर मैनेजमेंट प्लान की स्थिति का अपडेट लेते हुए सभी अस्पतालों के डिजास्टर मैनेजमेंट प्लान को एक माह में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने महानिदेशक स्वास्थ्य के कार्यालय में आपदा प्रबन्धन हेतु नोडल अधिकारी की तत्काल तैनाती के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को सभी जनपदों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के साथ जिला अस्पतालों की आपदा प्रबन्धन रणनीति व वर्किंग प्लान पर बैठक करते हुए इस मुद्दे पर स्वास्थ्य महकमे को सेंसिटाइज करने के भी निर्देश दिए।

See also  हरीश रावत का बीजेपी पर हमला दलबदलुओं पर भी साधा निशाना

भूकम्प संवेदी राज्य होने के दृष्टिगत मुख्य सचिव ने आपदा प्रबन्धन विभाग को एनडीएमए के सहयोग से जल्द ही भूकम्प सम्बन्धित माॅक ड्रिल आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह माॅक ड्रिल सभी जिला मुख्यालयों में भी आयोजित करने के निर्देश दिए। आपदा प्रबन्धन के प्रशिक्षण को अत्यन्त महत्वपूर्ण बताते हुए मुख्य सचिव ने आपदा प्रबन्धन विभाग को विद्यालयी शिक्षा एवं उच्च शिक्षा विभाग से समन्वय करते हुए सभी निजी एवं सरकारी स्कूल-काॅलेजों में प्रत्येक तिमाही, एक दिन आपदा प्रबन्धन पर विशेष रूप से भूकम्प से सम्बन्धित अनिवार्यतः माॅक ड्रिल करवाने के निर्देश दिए।

भूस्खलन जैसी बड़ी आपदाओं के सम्बन्ध में चारधाम यात्रा मार्ग पर पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर मुख्य सचिव ने यात्रा मार्ग पर रीयल टाइम वार्निंग सिस्टम लगाने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने कहा कि आपदा प्रबन्धन विभाग आवास के निर्माण से सम्बन्धित दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करवाने के सम्बन्ध में निर्देश जारी करे।

See also  हरिद्वार अर्द्ध कुंभ की तैयारियों में जुट गया शासन

इस दौरान बैठक में सचिव एवं अपर सचिव आपदा प्रबन्धन और उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के विभिन्न अधिकारी तथा विशेषज्ञ मौजूद रहे।