12 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

मुख्यमंत्री की घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा

मुख्यमंत्री की घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम घोषणा की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने सभी विभागों को जनहित में समन्वय बनाकर काम करने और सभी विभागों को गतिमान कार्यों में तेजी लाने व शासन स्तर पर लंबित प्रकरणों पर भी नियमित फॉलोअप करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को थराली विधानसभा में 4 गौशालाओं के निर्माण को लेकर आ रही दिक्कत को गंभीरता पूर्वक 15 दिन में निस्तारण करने और खेल विभाग को पोखरी मिनी स्टेडियम की कार्यवाही को लेकर शासन से समन्वय करने के निर्देश दिए। वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को गौचर व नन्दानगर के सीएचसी के उच्चीकरण के प्रस्ताव जिलाधिकारी कार्यालय के साथ-साथ पुनः शासन को भेजने के निर्देश दिए। वहीं महिला एवं बाल विकास के अन्तर्गत कामकाजी महिलाओं के आवास को लेकर बाल विकास को अपर जिलाधिकारी से मिलकर भूमि चिन्हित करने और पीडब्ल्यूडी पोखरी को कर्णप्रयाग पोखरी मोटर मार्ग पर डामरीकरण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। अर्थ एवं संख्या अधिकारी विनय जोशी ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा 2021 से अब तक कुल 151 घोषणाएं की गयी हैं। जिसमें से 40 पूर्ण, 42 प्रगतिरत, 51 शासन स्तर पर तथा 18 जिला स्तर पर लंबित हैं। उन्होंने सभी विभागों को आगामी जिला योजना को लेकर 3 दिन में कार्य योजना उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। इस दौरान परियोजना निदेशक आनन्द सिंह सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

See also  सीएम धामी ने लगाया जनता दरबार, सुनीं लोगों की समस्याएं