पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बीजेपी पर एक बार फिर हमला बोला है। हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर की गई एक पोस्ट में लिखा है मेरे कई दोस्त मुझसे यह पूछ रहे हैं कि #भाजपा पर इतना गुस्सा क्यों? आप उनको लबार तक कह दे रहे हो? मैंने कहा शब्द तो इससे भी कठोर होना चाहिए था, क्योंकि यह ऐसा झूठ बोलते हैं, जिस झूठ से यह #मतदाता के मन का अपहरण ही नहीं करते हैं बल्कि समाज के अंदर एक प्रकार की नफरत घोल देते हैं।
उत्तराखंड में भी इन्होंने दो झूठ बोले हैं, जो झूठ हैं उसके लिए केवल इतना समझना आवश्यक है कि हमारा #संविधान किसी भी सरकार को इस बात की अनुमति नहीं देता है कि किसी समुदाय की पूजा करने के लिये, त्यौहार नहीं, पूजा करने के लिए #छुट्टी करे। क्योंकि हमारा संविधान पंथनिरपेक्ष है, वह यह अनुमति नहीं देता है कि नमाज करने के लिए या मुझे दुर्गा सप्तमी का पाठ करने के लिए या हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए, किसी सिख भाई को जपजी साहिब का पाठ करने के लिए, यह छुट्टी नहीं दी जा सकती हैं और न हमने उत्तराखंड में कभी ऐसा सोचा। हमने त्योहारों की छुट्टियां दी, उनमें संयोग से सारे त्योहार हिंदुओं के हैं। चाहे हरेला हो, चाहे करवा चौथ हो या सूर्य की आराधना का पर्व छठ हो या गुरु रविदास महाराज के जन्मदिन की छुट्टी हो, लेकिन भाजपा ने एक झूठ बोलकर के लोगों के मन में नफरत पैदा की।
मैं चाहता हूं कि अपने राज्य वासियों तक इस बात को स्पष्ट तौर पर पहुंचाऊं कि यह भाजपा का झूठा है, सफेद झूठ है और दूसरा झूठ #मुस्लिम_यूनिवर्सिटी का, उसमें भी हमारा संविधान पंथनिरपेक्ष है, धर्म के आधार पर कोई यूनिवर्सिटी नहीं बनाई जा सकती है। हिंदू, मुस्लिम, सिख किसी भी धर्म के नाम पर नहीं बनाई जा सकती है। महापुरुष के नाम पर बनाई जा सकती है, वह किसी भी धर्म का महापुरुष हो सकता है। लेकिन धर्म के नाम पर नहीं बनाई जा सकती है, सरकार नहीं बन सकती है, कानूनन नहीं बना सकती है।
लेकिन भाजपा की फैक्ट्री में एक मुस्लिम यूनिवर्सिटी बन जाती है और उसको कांग्रेस के ऊपर थोप दिया जाता है, हरीश रावत के ऊपर थोप दिया जाता है, इसलिये मैं पिछले 3 साल से 10 लाख रुपए तक का इनाम घोषित कर चुका हूं कि वह बयान दिखाइए जिसमें हमने मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाने की बात कही है, मैंने या किसी भी कांग्रेस के नेता ने कही है??
भाजपा ने झूठ से सत्ता का अपहरण कर लिया, वह तो अपनी जगह पर है। लेकिन इन बातों से समाज में कटुताएं भी पैदा होती हैं। इसलिए मुझे भाजपा के इन कुकृतियों पर बड़ा गुस्सा है और अब फिर झूठ गढ़ रहे हैं अपने डिफेंस में, जब मैंने चुनौती दी है, नकली बात गढ़ने में तो भाजपा मशीन है न! इसलिए भाजपा कुछ नकली बातें गढ़ रही है।
More Stories
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले सांसद त्रिवेंद्र रावत, हरिद्वार लोकसभा से जुड़े तीन अहम प्रस्तावों पर अमल की अपील
नागरिक उड्डयन मंत्री से मिले सीएम धामी, रखी ये मांग
परवादून और पछवादून में जिला अध्यक्ष चुनने के लिए कांग्रेस की कसरत