सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई के विरोध में आज उत्तराखंड युवा कांग्रेस ने देहरादून स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय के समक्ष आयोजित जोरदार प्रदर्शन में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर करन माहरा जी ने कहा कि बीजेपी बदले की राजनीति कर ED को हथियार की तरह इस्तेमाल कर, विपक्ष की आवाज को रौंदना चाहती है। सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कुछ अन्य लोगों के ख़िलाफ़ आरोप पत्र दाख़िल करना प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की ओर से बदले की राजनीति और धमकी के अलावा कुछ नहीं है। राहुल गांधी जी लगातार केंद्र सरकार की जनविरोधी पहलों और उसकी विफलताओं को लोगों के बीच ले जा रहे हैं। यही कारण है कि ईडी सरकार के इशारों पर उन्हें घेर रही है।

More Stories
धान खरीद में सुस्ती को लेकर किसान परेशान, कांग्रेस नेता गणेश उपाध्याय ने लगाया घोटाले का आरोप
दून यूनिवर्सिटी में विरासत से विकास तक विषय पर विचार गोष्ठी, दीप्ति रावत ने युवाओं को दिया खास संदेश
उपनल कर्मचारियों की हड़ताल पर कांग्रेस प्रवक्ता प्रतिमा सिंह ने धामी सरकार पर बोला हमला