12 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

ईडी के खिलाफ देहरादून में यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन करन माहरा ने भी संभाला मोर्चा

ईडी के खिलाफ देहरादून में यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन करन माहरा ने भी संभाला मोर्चा

सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई के विरोध में आज उत्तराखंड युवा कांग्रेस ने देहरादून स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय के समक्ष आयोजित जोरदार प्रदर्शन में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर करन माहरा जी ने कहा कि बीजेपी बदले की राजनीति कर ED को हथियार की तरह इस्तेमाल कर, विपक्ष की आवाज को रौंदना चाहती है। सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कुछ अन्य लोगों के ख़िलाफ़ आरोप पत्र दाख़िल करना प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की ओर से बदले की राजनीति और धमकी के अलावा कुछ नहीं है। राहुल गांधी जी लगातार केंद्र सरकार की जनविरोधी पहलों और उसकी विफलताओं को लोगों के बीच ले जा रहे हैं। यही कारण है कि ईडी सरकार के इशारों पर उन्हें घेर रही है।

See also  हरक सिंह रावत की बेटी ने जर्मन लड़के से की शादी