जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम पोर्टल एवं सीएम घोषणा की समीक्षा की। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा सुशासन पोर्टल व सीएम हेल्पलाइन पोर्टल की समीक्षा की गई, इस पोर्टल का शुभारंभ मा.मुख्यमंत्री द्वारा किया गया है जिसकी जिलाधिकारी द्वारा निरंतर समीक्षा की जा रही है। CM पोर्टल में वर्तमान तक पंजीकृत शिकायतों का जिलाधिकारी ने विभागवार संज्ञान लिया और संबन्धित विभाग के अधिकारियों को त्वरित समाधान कर शिकायतकर्ता को भी जानकारी देने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सोमवार को माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा सुशासन एवं सीएम हेल्पलाइन 1905 की समीक्षा की जा रही है, सभी विभाग शुक्रवार तक अपने विभाग से संबंधित विवरण उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि वस्तुस्थिति से मुख्यमंत्री को भी ससमय अवगत कराया जा सके।

जिलाधिकारी द्वारा संबंधित विभागों को निर्देशित किया की शेष शिकायतों का तत्काल निस्तारण करें तथा प्राप्त शिकायतों का तय समय अवधि के अंदर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को टेलीफोन के माध्यम से शिकायतकर्ताओं से वार्ता कर शिकायतों पर चल रही कार्यवाही से अवगत कराने के भी निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने विभागों को निर्देश दिए कि cm हेल्पलाइन पोर्टल पर दर्ज होने वाली समस्याओं को गम्भीरता से लें और जनसेवा में भागीदारी करे। बैठक में जिलाधिकारी ने एडीएम योगेंद्र सिंह को निर्देश दिए कि वे प्रत्येक सप्ताह सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर लंबित L1, L2, व L3 शिकायतों के निस्तारण हेतु बैठक कर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त उन्होंने निर्देश दिए कि कार्यालयों में अधिकारी/कर्मचारी समय पर आ आना सुनिश्चित करें। उन्होंने सड़क निर्माण से जुड़े विभागों को निर्देश दिए कि जनपद में सड़कों को गड्ढामुक्त किए जाने व सड़कों की मरम्मत करने में त्वरित कार्यवाही करें। इस दौरान जिलाधिकारी ने नई सीएम घोषणाओं पर एस्टीमेट बनाकर उसे जल्द से जल्द आरम्भ करना सुनिश्चित करें और पुरानी घोषणाओं की भी स्थिति का संज्ञान ले और उसकी जानकारी कलेक्ट्रेट को दें। इन घोषणाओं को गंभीरता से लेने के निर्देश सभी विभागों के अधिकारियों को दिए।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी अधिकारी योगेन्द्र सिंह, प्रशिक्षु एसडीएम वैभव काण्डपाल, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, सहायक निदेशक मत्स्य रमेश चलाल, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र कविता भगत, सहायक नगर आयुक्त राजदेव जायसी, जिला जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी हरक राम कोहली, जिला पंचायती राज अधिकारी हरीश आर्य, संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

More Stories
धान खरीद में सुस्ती को लेकर किसान परेशान, कांग्रेस नेता गणेश उपाध्याय ने लगाया घोटाले का आरोप
दून यूनिवर्सिटी में विरासत से विकास तक विषय पर विचार गोष्ठी, दीप्ति रावत ने युवाओं को दिया खास संदेश
उपनल कर्मचारियों की हड़ताल पर कांग्रेस प्रवक्ता प्रतिमा सिंह ने धामी सरकार पर बोला हमला