24 April 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

पागलनाला के पास बरसात से सुरक्षा का उपाय

पागलनाला के पास बरसात से सुरक्षा का उपाय

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर चमोली जिले में युद्धस्तर पर कार्य हो रहा है। इसी दिशा में बदरीनाथ हाईवे पर लंबे समय से वर्षा ऋतु में बाधा बनने वाले पागलनाले का एनएचआईडीसीएल द्वारा सुधारीकरण कराया गया है। लगभग 7 करोड़ रुपये की लागत से किए गए इस कार्य के अंतर्गत ड्रेनेज सिस्टम को मजबूत किया गया है, ताकि जल प्रवाह बिना किसी अवरोध के आगे बढ़ सके। साथ ही, नाले के ऊपरी हिस्से में रॉक फॉल बेरियर का निर्माण किया गया है, जो पहाड़ी से गिरने वाले पत्थरों को रोक सके। मलबे की रोकथाम के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। पानी की निकासी के लिए पक्के नाले बनाए गए हैं, और हाईवे को आरसीसी से सुदृढ़ किया जा रहा है। साथ ही, माइक्रोपाइलिंग तकनीक से चट्टानों से गिरने वाले पत्थरों से यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है।

See also  कर्मचारी महासंघ की नियमितीकरण की मांग पर्यटन सचिव ने फिर दिया भरोसा