ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला के पास गौ घाट पर शनिवार शाम को बड़ा हादसा हो गया। हरियाणा से अपने चार दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आया एक युवक गंगा में नहाते समय गहरे पानी में डूब गया। देखते ही देखते युवक नदी की तेज धार में गायब हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। देर रात तक नदी में युवक की तलाश जारी रही, लेकिन सफलता नहीं मिली। आज सुबह से फिर रेस्क्यू ऑपरेशन युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है। प्रशासन ने हादसे के बाद गंगा किनारे नहाने और तैराकी पर सख्त हिदायतें जारी कर दी हैं। फिलहाल युवक के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।
More Stories
कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली को बीजेपी ने बताया उत्तराखंड विरोधी
कर्मचारी महासंघ ने रिकॉर्ड 298 वें दिन भी जारी रखा आंदोलन
नागरिक उड्डयन मंत्री से मिले सीएम धामी दिए अहम प्रस्ताव