जनपद रुद्रप्रयाग में केदारनाथ धाम यात्रा सकुशल चल रही है। केदारनाथ धाम में प्रतिदिवस लगभग 20 हजार से अधिक श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं के सुगम व सुरक्षित दर्शन कराये जाने के साथ ही उनकी आवश्यक मदद भी की जा रही है। आन्ध्र प्रदेश से आये नरेन्द्र रेड्डी पुत्र मुनि रेड्डी निवासी काकी नगर आन्ध्र प्रदेश जिनका कि पर्स खो गया था, उनके द्वारा अपने खोये पर्स में रुपये 50 हजार कैश होना बताया गया।
ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस कार्मिकों द्वारा इन श्रद्धालु से वार्ता कर इनके कहां-कहां पर और किन दुकानों इत्यादि में जाने का विवरण प्राप्त करने पर अथक प्रयासों से इनके पर्स को बरामद कर इनके सुपुर्द किया गया। श्रद्धालु ने पुलिस का आभार प्रकट कर अपने गन्तव्य के लिए प्रस्थान किया गया।

More Stories
उपनल कर्मचारियों की हड़ताल पर कांग्रेस प्रवक्ता प्रतिमा सिंह ने धामी सरकार पर बोला हमला
डीएम पिथौरागढ़ ने किया विकास भवन का औचक निरीक्षण
हरक सिंह रावत की बेटी ने जर्मन लड़के से की शादी