14 January 2026

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

धामी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया

धामी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिवस के अवसर पर प्रदेश के तमाम जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही भाजपा, सीएम के जन्मदिन को युवा संकल्प दिवस के रूप में माना रही है। जिसके तहत सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों का प्रदेश भर में आयोजन किया गया। इसी क्रम में कृषि मंत्री गणेश जोशी ने भी सीएम के जन्मदिवस के अवसर पर हाथीबड़कला स्तिथ काली मंदिर में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। आयोजित सुंदरकांड पाठ में पहुंचे सीएम धामी को कृषि मंत्री गणेश जोशी तमाम तमाम लोगो ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। साथ ही सीएम ने मौके पर केक भी कटा।

See also  डीएम पिथौरागढ़ ने सीएम हेल्पलाइन नंबर को लेकर लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की दी चेतावनी

गणेश जोशी ने करवाया सुंदर पाठ

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि सीएम धामी के जन्मदिन के बड़े ही धूमधाम से मना रहे है। जिसके दृष्टिगत सुंदरकांड पाठ किया जा रहा है। जोशी ने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना किया है कि भगवान उनको शक्ति दे कि भ्रष्टाचार को खत्म करने का सीएम ने जो संकल्प लिए है उसको पूरा कर सके। साथ ही जोशी ने कहा कि सीएम सुंदरकांड पाठ में पहुंचे, जहा केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया। साथ ही कहा कि पहली बार जन्मदिवस बृहद स्तर पर नहीं मनाया जा रहा है बल्कि पिछले साल भी जन्मदिवस को मनाया गया था। लिहाजा, उनके उम्मीद है कि भगवान के आशीर्वाद से सीएम प्रदेश को आगे बढ़ाने का काम करते रहेंगे।

See also  जन जन की सरकार कार्यक्रम को मिल रही सफलता

बधाई देने वालों का तांता

सीएम के जन्मदिन पर सुबह से ही बधाई देने वालों का तांता लगा रहे। मंत्री, विधायक, नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ता, अधिकारी सभी सीएम को बधाई देते रहू। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, प्रेमचंद अग्रवाल समेत कई नेता, अफसर सीएम को बधाई देने वालों में शामिल रहे।