जोशीमठ में आपदा सुरक्षा कार्यों को लेकर जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने रेखीय विभागों की बैठक ली। इस दौरान सुरक्षा कार्यों और भूमि अधिग्रहण को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ चर्चा की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों आवश्यक कार्रवाई कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बैठक के दौरान लोनिवि, जल संस्थान और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए। ताकि निर्माण कार्य से एक-दूसरे विभागीय कार्य प्रभावित न हों। वहीं इस दौरान उन्होंने उप जिलाधिकारी को नगर के प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षा कार्य को लेकर किए संयुक्त निरीक्षण की जानकारी लेते हुए शीघ्र रिपोर्ट उपलब्ध कराने की बात कही। साथ सुरक्षा कार्यों को लेकर स्थानीय प्रभावितों से समन्वय स्थापित कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी निर्माण कार्य करने वाले विभागीय अधिकारियों को सुरक्षा कार्य को लेकर विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। ताकि केंद्र सरकार की ओर से स्वीकृत योजना के अनुसार शीघ्र जोशीमठ नगर में सुरक्षा कार्य शुरू किए जा सकें।

More Stories
डीएम पिथौरागढ़ ने किया विकास भवन का औचक निरीक्षण
हरक सिंह रावत की बेटी ने जर्मन लड़के से की शादी
मध्य क्षेत्रीय बैठक के लिए एजेंडा तैयार कर रहा उत्तराखंड