11 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

धन सिंह रावत ने ली उच्च शिक्षा विभाग की बैठक

धन सिंह रावत ने ली उच्च शिक्षा विभाग की बैठक

कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने विधानसभा स्थित सभाकक्ष में उच्च शिक्षा विभाग की उच्च स्तरीय बैठक ली। जिसमें विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये।

बैठक में प्रदेश के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अभिनव पहल “एक पेड़ मां के नाम” अभियान से जोड़ने के निर्देश अधिकारियों को दिये। ये अभियान आगामी 5 जून से 31 जुलाई तक चलाया जायेगा, जिसमे सघन वृक्षारोपण किया जाएगा। इस अभियान से शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कार्मिकों और छात्र-छात्राओं को अनिवार्य रूप से जोड़ा जाएगा।

इसके अलावा बैठक में विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों को टीबी एवं नशा मुक्त अभियान से जोड़ा जायेगा और संस्थानों में गोष्ठियों का आयोजन किया जायेगा। इसके अलावा उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेशोत्सव का भी आयोजन करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।

See also  डीएम पिथौरागढ़ ने किया विकास भवन का औचक निरीक्षण