7 July 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

उत्तराखंड में पंचायत चुनाव पर असमंजस कांग्रेस ने सरकार पर बोला हमला

उत्तराखंड में पंचायत चुनाव पर असमंजस कांग्रेस ने सरकार पर बोला हमला

उत्तराखंड कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. प्रतिमा सिंह ने बयान जारी करके सरकार पर पंचायत चुनाव पर ऊहापोह की स्थित बनाये जाने पर हमला बोला उन्होंने कहा कि पंचायत राज्य एक्ट में ये प्रावधान है की अगर पांच साल के भीतर चुनाव नहीं करा पाए तो छह महीने के लिए प्रशासक नियुक्त किए जाएँगे मुखिया विहीन पंचायतों में काम रुके हुए हैं कैबिनेट में इस मुद्दे पर चर्चा हुई पर कोई सहमति नहीं बन पायी १२ जिलों में ७६०० न्याय पंचायतें मुखिया विहीन हैं प्रशासकों का कार्यकाल बढ़ाने के लिए पंचायत अधिनियम में संशोधन के लिए राजभवन भेजा गया था पर वहां से इसे लौटा दिया गया यह सरकार के मुंह पर करारा तमाचा है सरकार जानबूज़कर पंचायत चुनावों को टाला है क्यूंकि सरकार को पता है की निकाये चुनाव में पहाड़ की जानता ने कांग्रेस पर भरोसा जताया है इस बात से भाजपा डरी हुई है, एक देश एक चुनाव की बात करने वाली भाजपा अपने प्रदेश में निगम और बिकते चुनाव एक साथ नहीं करा पायी। भाजपा की कथनी और करनी में बड़ा फर्क है।

See also  सीएम धामी ने कॉर्बेट नेशनल पार्क में की जंगल सफारी

त्रिस्तरीय पंचायतों पर अब मंडरा रहा है संवैधानिक संकट पंचायत चुनाव को लेकर ऊहापोह बना हुआ है यह मुद्दा हाई कोर्ट में भी यह विषय विचाराधीन है पूर्व में शासन ने शपथ पत्र दिया था कि जुलाई में चुनाव करा लिए जाएँगे पर सरकार की स्थित ऐसी नज़र नहीं आ रही है कि वो चुनाव कराने में सक्षम है सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार ओबीसी का आरक्षण नए सिरे से निर्धारित होना है पर सरकार ने अभी तक इस पर कोई फैसला लिया हो ऐसा प्रतीत नहीं हो रहा है देखना है की हाई कोर्ट में क्या जवाब देगी सरकार।