11 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

यूसीसी लागू करने पर मंगलौर में धन्यवाद रैली में शामिल हुए सीएम धामी

यूसीसी लागू करने पर मंगलौर में धन्यवाद रैली में शामिल हुए सीएम धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज उत्तराखण्ड में “समान नागरिक संहिता” कानून लागू करने पर धन्यवाद रैली का शुभारंभ किया। रैली का आयोजन चौधरी ओमपाल ढाबा लिब्बरहेडी से स्वीटी फार्म लिब्बरहेडी तक किया गया। रैली में मुख्यमंत्री स्वयं ट्रैक्टर चलाकर कार्यक्रम स्थल पहुंचे।

कार्यकम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में समान नागरिक संहिता लागू करने पर संविधान निर्माता बाबा साहिब डॉ. भीमराव आंबेडकर का सपना साकार किया है। जिसमें सभी वर्गों एवं धर्मों के लिए एक समान कानून लागू किया गया है। उन्होंने कहा कि मंगलौर विधानसभा में जो मेरे सम्मान में धन्यवाद रैली का आयोजन किया गया है, वह मेरा स्वागत एवं सम्मान नहीं है बल्कि सवा करोड़ उत्तराखण्डवासियों का सम्मान है।

See also  पीएम के सुझावों पर अमल को लेकर मुख्य सचिव की बैठक

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में देश प्रगति के पथ पर निरंतर अग्रसर है। सरकार द्वारा किसानों के हित के लिए कई महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं, जिसमें किसान सम्मान निधि, किसानों को उचित मूल्य एवं किसानों की फसलों का बीमा भी शामिल हैं। किसान क्रेडिट कार्ड की धनराशि भी ₹3 लाख से बढ़ाकर ₹5 लाख की गई है।

उन्होंने कहा कि किसानों के हित के लिए ₹14 हजार करोड़ की 7 नई परियोजना पर कार्य प्रारंभ किया जा रहा है, साथ ही किसानों को बागवानी के क्षेत्र में 80% सब्सिडी दी जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गेहूं की खरीद में ₹20 प्रति कुंतल का बोनस दिया जा रहा है। गन्ने के रेट में भी ₹20 प्रति कुंतल की बढ़ोतरी की गई है। साथ ही ₹1,200 करोड़ की लागत से नई सेब नीति, कीवी नीति, ड्रैगन फ्रूट नीति जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं लागू कर रहे हैं।

See also  गौचर मेले की तैयारियों में तेजी

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार करने वाले को कतई बख्शा नहीं जाएगा, भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों एव कार्मिकों के विरुद्ध कड़ी करवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि हरिद्वार जमीन घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए आईएएस एवं पीसीएस अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गई है।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र मंगलौर ग्राम सभा लिब्बरहेडी में महाराजा सूरजमल के नाम से खेल स्टेडियम का निर्माण की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके साथ ही विधानसभा मंगलौर में सर्की रजवाहे की पटरी मंगलौर से गुरुकुल, लंढौरा बाईपास (हरचंदपुर) के पुल तक सड़क पक्की की जाएगी।

 

See also  पिथौरागढ़ में नैनी सैनी हवाई अड्डे के अधिग्रहण को लेकर करार