1 August 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

श्रीनगर में मारपीट करने वाले आरोपी गिरफ्तार

श्रीनगर में मारपीट करने वाले आरोपी गिरफ्तार

दिनांक 12/6/2025 को डा0 उत्तम सिंह भण्डारी निवासी चौरास टिहरी गढवाल द्वारा कोतवाली श्रीनगर पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि एजेन्सी मोहल्ला श्रीनगर इण्डोर जाते समय अज्ञात मोटर साईकिल सवार व्यक्ति द्वारा वादी की गाड़ी पर पीछे से टक्कर मारने के साथ बाईक सवार व्यक्ति व उसके अन्य अज्ञात साथियों द्वारा वादी के साथ मारपीट कर गाली गलौज की गयी।

शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर कोतवाली श्रीनगर पर अभियोग पंजीकृत किया गया इसी संबंध में सोशल मीडिया पर भी एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसका श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी द्वारा संज्ञान लेकर इससे संबंधित अभियुक्तों पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। निर्गत निदेशों के क्रम में क्षेत्राधिकारी श्रीनगर  अनुज कुमार एवं प्रभारी निरीक्षक जयपाल सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गयी गठित टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरों का विश्लेषण कर ठोस पुलिसिंग कार्यवाही करते हुये 03 अभियुक्तगणों क्रमशः 1.अंकित कश्यप निवासी गोहाना कस्बा गली न0 -03 आदर्श नगर, जिला सोनीपत हरियाणा (उम्र 21 वर्ष), 2.धर्मेन्द्र कश्यप निवासी चटिया ओलिया बस अड्डा के पास थाना गनौर जिला सोनीपत हरियाणा (उम्र 24 वर्ष), 3.दीपक कश्यप निवासी चटिया, सोनीपत, हरियाणा (उम्र-20 वर्ष) को एजेन्सी मौहल्ला श्रीनगर के पास से गिरफ्तार किया गया व अभियुक्त गणों की 02 मो0सा0 1- HR11Q 7343 2- वाहन सं0 बिना नंबर प्लेट जिसका ईंजन न0 HA11E8RGK20948 सुपर स्पलेन्डर वाहन को बिना आरसी, बिना डीएल बिना हेलमेट के यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर दोनों वाहनों को भी सीज किया गया। गिरफ्तार तीन अभियुक्तो को कल मा0 न्यायालय में पेश किया जायेगा।

See also  पौड़ी में मतगणना पूरी, ये उम्मीदवार रहे विजयी

 

पुलिस टीम

1- जयपाल सिंह नेगी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्रीनगर

2-वरिष्ठ उपनिरीक्षक भुवन पुजारी, कोतवाली श्रीनगर

3-उपनिरीक्षक मुकेश भट्ट, कोतवाली श्रीनगर

4-अपर उपनिरीक्षक सुरेश रतूडी, कोतवाली श्रीनगर

5-मुख्य आरक्षी 116 ना0पु0 सन्दीप चौहान कोतवाली श्रीनगर

6-मुख्य आरक्षी 229 ना0पु0 संजय कुमार, कोतवाली श्रीनगर।